उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: कैलीग्राफी के जरिये कुरान की आयतों को पेटिंग में खूबसूरती से उकेरा

प्रदेश के AMU में मुइनुद्दीन अहमद आर्ट गैलरी में जील आर्ट की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में कैलीग्राफी पेंटिंग के माध्यम से कुरान की आयतों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया.

ETV BHARAT
AMU में आर्ट गैलरी में जील आर्ट की प्रदर्शनी लगाई गई.

By

Published : Nov 26, 2019, 10:10 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मुइनुद्दीन अहमद आर्ट गैलरी में जील आर्ट की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में बीएफए और एमएफए के छात्रों के साथ बाहरी लोगों ने पेंटिंग के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शनी में कैलीग्राफी पेंटिंग के माध्यम से कुरान की आयतों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया. इस पेंटिंग में कैलीग्राफी के बैक ग्राउंड में रंगों का खूबसूरती से चित्रण किया गया है, जो देखने वालों को आकर्षित कर रही हैं.

AMU में आर्ट गैलरी में जील आर्ट की प्रदर्शनी लगाई गई.
कुरान की आयतों को पेंटिंग में उकेरा
कला को किसी बंधन में नहीं बांधा जा सकता है. चित्रकारी के कई आयाम हैं. छात्रों ने यहां कुरान से प्रेरणा देने वाली आयतों को पेंटिंग में उकेरा है. इसके साथ ही क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई. वहीं बड़ी संख्या में छात्र और स्थानीय लोग प्रदर्शनी को देखने पहुंचे.

अल्लाह के रास्ते पर चलने वाला पहुंचता है जन्नत
प्रदर्शनी की आयोजक आसमां काजमी ने बताया कि कैलीग्राफी की प्रदर्शनी है. एक पेंटिंग में हिल स्टेशन पर कुरान के आयत की कैलीग्राफी की गई है, जिसमें अल्लाह के रास्ते पर चलने वाले जन्नत के रास्ते पर जाते हैं और बुराई के रास्ते पर चलने वाले जहन्नुम की तरफ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details