अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मुइनुद्दीन अहमद आर्ट गैलरी में जील आर्ट की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में बीएफए और एमएफए के छात्रों के साथ बाहरी लोगों ने पेंटिंग के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शनी में कैलीग्राफी पेंटिंग के माध्यम से कुरान की आयतों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया. इस पेंटिंग में कैलीग्राफी के बैक ग्राउंड में रंगों का खूबसूरती से चित्रण किया गया है, जो देखने वालों को आकर्षित कर रही हैं.
अल्लाह के रास्ते पर चलने वाला पहुंचता है जन्नत
प्रदर्शनी की आयोजक आसमां काजमी ने बताया कि कैलीग्राफी की प्रदर्शनी है. एक पेंटिंग में हिल स्टेशन पर कुरान के आयत की कैलीग्राफी की गई है, जिसमें अल्लाह के रास्ते पर चलने वाले जन्नत के रास्ते पर जाते हैं और बुराई के रास्ते पर चलने वाले जहन्नुम की तरफ जाते हैं.