उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी - jashodaben reached aligarh to attend wedding

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन गुरुवार को निजी विवाह समारोह में भाग लेने अलीगढ़ पहुंचीं. यहां से जट्टारी स्थित चौधरी गार्डन में विवाह समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

शादी में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी

By

Published : Nov 8, 2019, 11:06 AM IST

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन गुरुवार को निजी विवाह समारोह में भाग लेने अलीगढ़ पहुंचीं. मुजफ्फरनगर से सड़क मार्ग द्वारा वे क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस आईं. यहां से जट्टारी स्थित चौधरी गार्डन में विवाह समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद दिया. सर्किट हाउस में पहुंचने पर यहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. इस दौरान उनसे मिलने के लिए हाथरस और आगरा के लोग भी यहां पहुंचे थे.

जानकारी देते निजी सचिव.
जशोदाबेन के निजी सचिव ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया किजशोदाबेन का धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में रुझान ज्यादा है. अध्यात्म के चलते ही जशोदाबेन से लवकुश के परिवार की भेंट उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई थी. तभी से इस परिवार का संपर्क जशोदाबेन से है. अध्यात्म के साथ वह 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को बढ़ावा दे रही हैं. हालांकि वे यहां सादगी पूर्वक पहुंचीं.


सर्किट हाउस में पहुंचने के बाद वे आराम करने चली गईं. उनके साथ गुजरात पुलिस भी थी. कार से उतरते ही उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों का अभिवादन हंसते हुए किया. उन्होंने बेहद सादगी का परिचय दिया. जशोदाबेन गुजराती भाषा अच्छे से समझती हैं और वे शिक्षिका रही हैं.

इसे भी पढ़ें-जसोदा बेन ने की प्रार्थना, 'फिर से मोदी ही बनें पीएम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details