उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: जामिया उर्दू संस्थान में धर्म परिवर्तन न करने पर नौकरी से निकाला - जामिया उर्दू में धर्म परिवर्तन न करने पर नौकरी से निकाला

अलीगढ़ में जामिया उर्दू संस्थान में तैनात गार्डनर, सुपरवाइजर और उसकी पत्नी ने रजिस्ट्रार और ओएसडी पर धर्म परिवर्तन न करने पर नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है.

ETV BHARAT
जामिया उर्दू में धर्म परिवर्तन पर हंगामा

By

Published : Dec 30, 2019, 2:34 PM IST

अलीगढ़:कमल 11 सालों से जामिया उर्दू संस्थान में गार्डनर के साथ सुपरवाइजर का काम करते हैं. कमल ने ओएसडी और रजिस्ट्रार समुन रजा नकवी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़ित कमल ने बताया कि इन दोनों ने ही धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया और मारपीट की. इस संबंध में थाना क्वार्सी में केस भी दर्ज कराया गया है.

पीड़ित कमल का आरोप है कि संस्थान के ओएसडी फरहत अली और रजिस्ट्रार समुन रजा नकवी काफी समय से धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं. सितंबर से ही दोनों ने हाजिरी और सैलरी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. 24 दिसंबर को आरोपियों ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया और नौकरी से हटाने की धमकी देते हुए मारपीट की.

कमल सिंह 4 महीने पहले खुद संस्थान छोड़कर चला गया था, तो सैलरी कैसे निकलेगी. धर्म परिवर्तन का आरोप बेबुनियाद है. कमल सिंह का भाई भी जामिया उर्दू में ही काम करता है.
- फरहत अली, ओएसडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details