उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कब्रिस्तान की बाउंड्री गिरने पर विवाद, जल निगम ने मांगी माफी - fall of the boundary of the cemetery in aligarh

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी के स्वर्ण जयंती नगर में कदीमी कब्रिस्तान के अंदर ट्यूबवेल लगाने को लेकर गिरी बाउड्री वाल के बाद देर रात विवाद हो गया. हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस और पीएसी फोर्स बुला ली गई. फिलहाल मौके पर सपा नेता और जिलाध्यक्ष गिरीश यादव, मेयर और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंचे. जल निगम के अधिषाशी अधिकारी पंजक रंजन ने बताया कि ट्यूबवेल बनाने के लिए जमीन चिन्हित की गई थी, लेकिन भूल वश गलती हुई है. जो भी इस काम में दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कदीमी कब्रिस्तान
कदीमी कब्रिस्तान

By

Published : Aug 7, 2021, 9:30 AM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ में देर रात जेसीबी मशीन से कब्रिस्तान की दीवार गिरा दी गई. जिससे एक समुदाय भड़क गया और दीवार गिराने का विरोध कर हंगामा कर दिया. हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस और पीएसी फोर्स बुला ली गई. जिस जेसीबी मशीन से दीवार गिराई गई, उसके ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, जल निगम के अधिषाशी अधिकारी के अनुसार ट्यूबवेल बनाने के लिए जमीन चिन्हित की गई थी, लेकिन भूल वश गलती हुई है. जो भी इस काम में दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि जल निगम द्वारा ट्यूबबेल लगाने को लेकर दीवार गिराने की बात सामने आ रही है. फिलहाल मौके पर सपा नेता और जिलाध्यक्ष गिरीश यादव, मेयर और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंचे. घटना थाना क्वार्सी के स्वर्ण जयंती नगर स्थित कदीमी कब्रिस्तान की है.



दरअसल, थाना क्वार्सी के स्वर्ण जयंती नगर में कदीमी कब्रिस्तान को लेकर देर रात बड़ा विवाद हो गया. कब्रिस्तान की बाउड्री वाल गिरने के बाद स्थानीय लोग जमा हो गये और विरोध करने लगे. हालात देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स आ गई. पूर्व पार्षद अफजाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कब्रिस्तान की जमीन पर भूमाफियाओं के साथ ही राजनीतिक रसूख वाले लोगों की नजर है और षडयंत्र के तहत कब्रिस्तान को खत्म करने की प्लानिंग है.

कदीमी कब्रिस्तान

उन्होंने कहा कि देर रात जल निगम के कुछ लोग आए और कहा कि अंदर ट्यूबवेल लगाया जायेगा. लेकिन अभी तक कब्रिस्तान के अंदर ट्यूबवेल का प्रपोजल नहीं है. अगर प्रपोजल होता तो दीवार गिराने का काम दिन में किया जाना चाहिए था. अब स्थानीय लोग दीवार गिराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. महापौर मोहम्मद फुरकान ने बताया कि जल निगम ने अपनी गलती मान ली है और शनिवार को दीवार दोबारा बनाई जाएगी.


वहीं, जल निगम के अधिषाशी अधिकारी पंजक रंजन ने बताया कि अमृत योजना के तहत ट्यूबवेल लगाए जाने की योजना पर काम हो रहा है. जिसको लेकर ट्यूबवेल बनाने के लिए जमीन चिन्हित की गई थी, लेकिन भूल वश ऐसा हुआ है. जो भी इस काम में दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिस कंडीशन में बाउड्री वाल थी सुबह से काम लगाकर बेहतर दीवार बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति भविष्य में नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details