अलीगढ़: कमिश्नर कार्यालय पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी ने राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र मंडलायुक्त को सौंपा. उनका कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी मस्जिदों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर को नहीं हटाया गया. इसके साथ ही सड़क पर नमाज अदा की जाती है, जिस पर रोक नहीं लगाई गई है. हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों पर जिला प्रशासन रोक लगा रहा है.
- न्यायालय की तरफ से मस्जिद पर लाउडस्पीकर हटवाने का निर्देश दिया था, लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
- केवल हिंदुओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर कार्रवाई की जा रही है.
- मस्जिद में सड़क पर नमाज अदा करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.
- हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री पर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग की.
- अगर दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया जाता तो पूरे प्रदेश में सड़कों पर हनुमान चालीसा पढेगा और महाआरती का आयोजन करेगा.