उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'पूरे प्रदेश में सड़कों पर पढ़ी जाएगी हनुमान चालीसा, महाआरती का होगा आयोजन' - aligarh samachar

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बार फिर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने और सड़क पर नमाज रुकवाने का मुद्दा फिर उठा है. हिंदू जागरण मंच ने जिला प्रशासन पर धार्मिक आस्था का दमन करने का आरोप लगाया है और दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की.

मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 29, 2019, 11:50 PM IST

अलीगढ़: कमिश्नर कार्यालय पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी ने राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र मंडलायुक्त को सौंपा. उनका कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी मस्जिदों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर को नहीं हटाया गया. इसके साथ ही सड़क पर नमाज अदा की जाती है, जिस पर रोक नहीं लगाई गई है. हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों पर जिला प्रशासन रोक लगा रहा है.

मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन.
क्या कहा हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने-
  • न्यायालय की तरफ से मस्जिद पर लाउडस्पीकर हटवाने का निर्देश दिया था, लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
  • केवल हिंदुओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर कार्रवाई की जा रही है.
  • मस्जिद में सड़क पर नमाज अदा करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.
  • हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री पर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग की.
  • अगर दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया जाता तो पूरे प्रदेश में सड़कों पर हनुमान चालीसा पढेगा और महाआरती का आयोजन करेगा.

सभी लोग सौहार्द का परिचय दें जिससे शहर में अमन चैन बना रहे. यह प्रत्येक समुदाय की जिम्मेदारी है.
-अजयदीप सिंह, कमिश्नर

ABOUT THE AUTHOR

...view details