अलीगढ़ :ईडेन गार्डन के मैदान में शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स से एक रन से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हार गई. इस मैच में रिंकू सिंह ने अपने खेल से लोगों का दिल जीत लिया. अलीगढ़ के रिंकू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 बॉल में 67 रन बनाए. इसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 203 का था. रिंकू भले ही टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन लोगों ने उनके खेल की सराहना की.
ईडेन गार्डन के मैदान में टॉस कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता. टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर खेलकर 176 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. लखनऊ के तरफ से निकोलस पूरन ने 58 रन का योगदान दिया. कोलकाता की शुरुआत विस्फोटक रही. ऐसा लग रहा था कि कोलकाता आसानी से जीत जाएगी, लेकिन रवि विश्नोई की बॉलिंग ने कोलकाता की पारी को लड़खड़ा दिया. रवि बिश्नोई की बालिंग पर कप्तान नितीश राणा कुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे. वहीं आंद्रे रसल को भी रवि बिश्नोई ने बोल्ड कर दिया. रिंकू सिंह आखिरी तक लड़ते रहे और अपने बल्ले से रनों की बौछार करते रहे.
वहीं जिस तरीके से रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी की, उसके बाद सोशल मीडिया पर रिंकू ट्रेंड करने लगे. रिंकू सिंह आखिरी के 2 ओवरों में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने धोनी और आंद्रे रसल को भी पछाड़ दिया है. रिंकू सिंह ने अब तक धमाकेदार क्रिकेट खेली है.
हालांकि रिंकू सिंह की तूफानी पारी KKR को जीत नहीं दिला सकी. KKR को जीत के लिए 177 रन की जरूरत थी. कोलकाता 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन ही बना पाई और उसे एक रन से हार मिली. मैच में रिंकू सिंह आक्रामक अंदाज में दिखे. उन्होंने 67 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन कोलकाता को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए. हालांकि अब लखनऊ सुपरजाइंट्स मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली इस सीजन की तीसरी टीम है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटन प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि मैच भले ही लखनऊ ने जीता, लेकिन दिल रिंकू सिंह ने जीता है. रिंकू सिंह जैसा आत्मविश्वास बहुत कम खिलाड़ियों में दिखता है. गेम खत्म होने के बाद लखनऊ के कैप्टन और अन्य खिलाड़ियों ने रिंकू सिंह को उनकी पारी के लिए बधाई दी. रिंकू सिंह ने नवीन उल हक के 19वें ओवर में 20 रन ठोंके. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि रिंकू सिंह की परफॉर्मेंस 2011 के समय के युवराज सिंह और सुरेश रैना की झलक देखने को मिल रही है. रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग का कमाल दिखाया है, हालांकि मैच तो नहीं जिता सके, लेकिन अपने बल्ले का दम जरूर दिखाया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्विटर पर रिंकू के प्रयास को सराहा. वहीं हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे. रिंकू सिंह भारतीय टीम में खेलने के लिए तैयार हैं. रिंकू सिंह को IPL 2023 की खोज कहा जा रहा है. रिंकू ने इस सीजन में लगातार KKR के लिए कमाल की बैटिंग की है. उन्होंने टीम को बुरे हालात से उबारा और कई मौकों पर तो लगभग असंभव सी जीत भी दिलाई, अपने आईपीएल के आखरी मैच में 67 रन का उच्चतम स्कोर भी किया. अलीगढ़ क्रिकेट अकादमी के संचालक अजय शर्मा ने बताया कि रिंकू सिंह लाजवाब खिलाड़ी है.
यह भी पढ़ें :लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से दी मात, LSG प्लेऑफ में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बनी