उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पथराव के बाद सोमवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद, रेड स्कीम लागू

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आरएएफ और पुलिस टीम पर पथराव के बाद जिले की इंटरनेट सेवाएं सोमवार रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दी गई हैं. वहीं तनाव को देखते हुए शहर में जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से रेड स्कीम लागू करने का आदेश दिया गया है.

etv bharat
इंटरनेट सेवाएं बंद.

By

Published : Feb 23, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 9:26 PM IST

अलीगढ़: जिले में आरएएफ व पुलिस टीम पर पथराव के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसको देखते हुए कोतवाली और देहली गेट इलाके में आरएएफ, पीएसी व पुलिस फोर्स तैनात की गई है. वहीं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है.

इंटरनेट सेवाएं बंद.

जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सोमवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

आदेश की कॉपी.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़: CAA प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और RAF पर किया पथराव, तीन को लगी गोली

वहीं शहर में तनाव को देखते हुए डीएम चंद्र भूषण सिंह ने रेड स्कीम तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है. डीएम के निर्देश पर एडीएम सिटी राकेश मालपाणी ने पत्र जारी कर सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि शहर में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने तैनाती स्थलों पर नियमित रूप से भ्रमण करते रहेंगे.

Last Updated : Feb 23, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details