अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रविवार की रात CAA के विरोध में हुए बवाल के बाद छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कैंपस के अंदर आरएएफ और पुलिस फोर्स तैनात की गई है. छात्रों ने कुलपति से हॉस्टल खाली न कराए जाने की अपील की है.
छात्रों ने CAA का किया था विरोध
- रविवार की रात एमयू के छात्रों ने CAA का विरोध किया था.
- विरोध कर रहे 25 से ज्यादा छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
- गिरफ्तार किए गए छात्रों को छोड़ने के लिए छात्र पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं.
- कुलपति से छात्र हॉस्टल खाली न कराने की अपील कर रहे हैं.
- विश्वविद्यालय को ज्यादा समय के लिए बंद न किए जाने मांग की है.
- घर जाने वाले छात्रों के लिए बसों का इंतजाम एएमयू प्रशासन ने किया है.
- 5 जनवरी तक विश्वविद्यालय बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: CAA के खिलाफ नदवा कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने की हवाई फायरिंग