उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश, पुलिस फोर्स की गई तैनात - अलीगढ़ की ताजा खबर

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रविवार की रात CAA के विरोध में हुए बवाल के बाद छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कैंपस के अंदर आरएएफ और पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

etv bharat
एएमयू छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश

By

Published : Dec 16, 2019, 10:41 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रविवार की रात CAA के विरोध में हुए बवाल के बाद छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कैंपस के अंदर आरएएफ और पुलिस फोर्स तैनात की गई है. छात्रों ने कुलपति से हॉस्टल खाली न कराए जाने की अपील की है.

एएमयू छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश.

छात्रों ने CAA का किया था विरोध

  • रविवार की रात एमयू के छात्रों ने CAA का विरोध किया था.
  • विरोध कर रहे 25 से ज्यादा छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
  • गिरफ्तार किए गए छात्रों को छोड़ने के लिए छात्र पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं.
  • कुलपति से छात्र हॉस्टल खाली न कराने की अपील कर रहे हैं.
  • विश्वविद्यालय को ज्यादा समय के लिए बंद न किए जाने मांग की है.
  • घर जाने वाले छात्रों के लिए बसों का इंतजाम एएमयू प्रशासन ने किया है.
  • 5 जनवरी तक विश्वविद्यालय बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: CAA के खिलाफ नदवा कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

एएमयू छात्रों का कहना है कि जामिया और एएमयू में छात्रों के साथ बर्बरता की गई है. हॉस्टल में घुसकर पढ़ने वाले छात्रों के साथ मारपीट की गई है. छात्रों का कहना है कि हम मर जाएंगे, लेकिन आखरी दम तक एनआरसी और सीएए के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे.

हम गिरफ्तार किए गए छात्रों को छोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन से बात कर रहे हैं.
-फैजुल हसन, पूर्व अध्यक्ष, एएमयू छात्र संघ

अगर किसी छात्र को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. इसलिए छात्रों से हॉस्टल खाली न कराने के लिए विवि प्रशासन से बात की जा रही है.
-नदीम अंसारी, पूर्व सचिव, एएमयू छात्रसंघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details