अलीगढ़:जिले में अंबेडकर जयंती पर भंडारा करा रहे लोगों को पुलिस ने रोक दिया. बृहस्पतिवार को अंबेडकर जयंती पर थाना बन्नादेवी क्षेत्र के पत्थर बाजार में अंबेडकर रोड स्थित भंडारे का आयोजन किया जा रहा था. डॉ अंबेडकर धर्मशाला की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. इस दौरान थाना बन्नादेवी के दारोगा मनीष चिकारा पहुंच गए और उन्होंने भंडारा रुकवा दिया. जब लोगों ने कारण पूछा,तो कुछ नहीं बताया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि दारोगा ने कहा कि इस जगह पर भंडारा नहीं होगा. यह जगह खाली रहनी चाहिए. अगर भंडारा किया तो मुकदमा दर्ज कर हवालात में बंद कर दूंगा. स्थानीय लोगों ने कहा की दरोगा ने धमकी देते हुए कहा कि अगर भंडारा किया तो खरगोश बना दूंगा.
लोगों ने कहा कि दारोगा का रवैया ठीक नहीं था. लोगों ने आरोप लगाए कि दारोगा ने अंबेडकर जयंती पर भंडारे का आयोजन रोक दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का शासन है. इसलिए ज्यादा कुछ बोल नहीं सकते. दलितों का शोषण शुरू से होता आया है. कोई नई बात नहीं है.