उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा ने दी धमकी, कहाः अंबेडकर जयंती पर भंडारा किया तो खरगोश बना देंगे - दारोगा ने दी धमकी

पत्थर बाजार इलाके में अंबेडकर जयंती पर भंडारा करा रहे लोगों को पुलिस ने रोकते हुए कहा कि अगर अबेंडकर जयंती पर भंडारा किया तो, खरगोश बना दूंगा.

दरोगा ने दी धमकी
दरोगा ने दी धमकी

By

Published : Apr 14, 2022, 10:53 PM IST

अलीगढ़:जिले में अंबेडकर जयंती पर भंडारा करा रहे लोगों को पुलिस ने रोक दिया. बृहस्पतिवार को अंबेडकर जयंती पर थाना बन्नादेवी क्षेत्र के पत्थर बाजार में अंबेडकर रोड स्थित भंडारे का आयोजन किया जा रहा था. डॉ अंबेडकर धर्मशाला की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. इस दौरान थाना बन्नादेवी के दारोगा मनीष चिकारा पहुंच गए और उन्होंने भंडारा रुकवा दिया. जब लोगों ने कारण पूछा,तो कुछ नहीं बताया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दारोगा ने कहा कि इस जगह पर भंडारा नहीं होगा. यह जगह खाली रहनी चाहिए. अगर भंडारा किया तो मुकदमा दर्ज कर हवालात में बंद कर दूंगा. स्थानीय लोगों ने कहा की दरोगा ने धमकी देते हुए कहा कि अगर भंडारा किया तो खरगोश बना दूंगा.

लोगों ने कहा कि दारोगा का रवैया ठीक नहीं था. लोगों ने आरोप लगाए कि दारोगा ने अंबेडकर जयंती पर भंडारे का आयोजन रोक दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का शासन है. इसलिए ज्यादा कुछ बोल नहीं सकते. दलितों का शोषण शुरू से होता आया है. कोई नई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें:साइबर ठगों ने पंजाब नेशनल बैंक को लगाया 33.65 लाख का चूना, दो गिरफ्तार

अभी भी दलितों का शोषण हो रहा है भदई मेमोरियल संस्थान के लोगों ने कहा कि पुलिस को भंडारे से आपत्ति है. लेकिन, कारण नहीं बताया और भंडारे को पूरी तरीके से बंद करा दिया. भदई मेमोरियल संस्थान ने बताया कि पिछले 32 सालों से पत्थर बाजार इलाके में अंबेडकर जयंती पर भंडारे का आयोजन किया जाता है. लेकिन बन्ना देवी के दारोगा ने पहुंच कर अंबेडकर जंयती पर हो रहे भंडारे को रुकवा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details