उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: इंस्पेक्टर ने तड़पते रिक्शा चालक को पहुंचाया अस्पताल - अलीगढ़ समाचार

यूपी के अलीगढ़ में एक रिक्शा चालक की अचानक तबियत खराब हो गई. वहीं इलाके के इंस्पेक्टर को जब यह बात पता चली तो रिक्शा चालक को जीप से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रिक्शा चालक को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी
रिक्शा चालक को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी

By

Published : Jul 11, 2020, 4:57 PM IST

अलीगढ़:जिले में एक रिक्शा चालक की अचानक तबियत बिगड़ गई. इसे देखकर लॉकडाउन का पालन कराने निकली पुलिस ने रिक्शा चालक को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. साथ ही इंस्पेक्टर ने बिना देर करें रिक्शा चालक के काफी देर तक पंपिंग कर जान वापस लाने की कोशिश की. वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया.

रिक्शा चलते समय बिगड़ी हालत

जानकारी के मुताबिक, शनिवार थाना गांधी पार्क इलाके के दुबे के पड़ाव पर एक रिक्शा चालक तीन सवारियों को बैठाकर उनके गंतव्य तक छोड़ने जा रहा था. दुबे के पड़ाव पर आकर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तो सवारियों से आगे पैदल जाने का आग्रह कर ही रहा था कि वह अचानक बेहोश होकर गिर गया. इतनी ही देर में लॉकडाउन का पालन कराते हुए इलाका गांधी पार्क इंचार्ज मणिकांत शर्मा मय फोर्स के वहां पहुंचे.

इंस्पेक्टर ने पहुंचाया अस्पताल

उन्होंने रिक्शा चालक को इस हालत में देखा तो पास में ही मौजूद एक तखत पर लिटा कर रिक्शा चालक की पंपिंग कर होश में लाने का काफी देर तक प्रयास किया. हालत बिगड़ती देख एंबुलेंस का इंतजार न कर इंस्पेक्टर मणिकांत शर्मा अपनी जीप से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां रिक्शा चालक को डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया.

इंस्पेक्टर मणिकांत शर्मा ने बताया कि अभी हम लोग लॉकडाउन का पालन करने के लिए ड्यूटी पर थे. अचानक मानिकपुर तिराहे पर हमारे कर्मचारी ने सूचना दी कि एक रिक्शा चालक अचानक रिक्शा चलाते हुए गिर पड़ा है और बेहोश हो गया है. मैं मौके पर पहुंचा और फोर्स की मदद से उसको सीपीआर देने की कोशिश की. तत्काल उसको जिला अस्पताल मलखान सिंह पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details