उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत, परिजनों ने हाईवे किया जाम

अलीगढ़ में एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद पांच वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अलीगढ़-पलवल हाईवे (Aligarh-Palwal Highway) को बच्चे का शव रख जाम लगा दिया.

अलीगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत
अलीगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत

By

Published : Sep 13, 2021, 10:10 PM IST

अलीगढ़:थाना खैर इलाके में सोमवार को झोलाछाप डॉक्टर के लगाए गए इंजेक्शन से एक मासूम की बलि चढ़ गई. बुखार से पीड़ित बच्चे की इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने अलीगढ़-पलवल हाईवे (Aligarh-Palwal Highway) पर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया. पुलिस ने मकान मालिक (क्लीनिक स्थान) को हिरासत में लिया है. वहीं आरोपी झोलाछाप डॉक्टर का अता पता नहीं है.

एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते मासूम बच्चे की इंजेक्शन लगाने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. 5 वर्षीय बच्चे की मौत का जिम्मेदार परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा गलत दवाई और इंजेक्शन देकर इलाज करना बताया है. बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अलीगढ़-पलवल हाईवे को बच्चे का शव रख जाम लगा दिया. बच्चे की मौत होने पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजनों ने जाम लगाते हुए हंगामा किया. इस सूचना थाना खैर पुलिस को दी गई.

जानकारी के अनुसार कोतवाली खैर इलाके के अलीगढ़-पलवल मार्ग पर बने अजीत कोल्ड स्टोर के पास स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर पिछले कई वर्षों से अपना क्लीनिक चला रहा था. इसी क्लीनिक पर तहसील क्षेत्र के गांव चमन नगरिया निवासी परिजन अपने 5 वर्षीय बच्चे की तबीयत खराब होने के चलते उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे. जहां रविवार की देर रात बच्चे की सर्दी और खांसी होने के चलते तबीयत खराब हो गई थी. जहां झोलाछाप डॉक्टर ने उपचार शुरू करते हुए बच्चे को बुखार खांसी की जगह किसी और चीज का इंजेक्शन लगा दिया गया. जिसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही घंटों बाद गलत दवाई देने और इंजेक्शन लगाने के चलते 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया.

इसे भी पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम की मौत, मेडिकल स्टोर संचालक फरार

खैर पुलिस थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने घंटों की मशक्कत के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का समझा-बुझाकर बामुश्किल जाम खुलवाया. हालांकि, पुलिस ने जहां पर क्लीनिक है उस मकान के मालिक को हिरासत में ले लिया. वहीं, झोलाछाप डॉक्टर का सुराग नहीं लग सका है. परिजनों की मांग है कि बच्चे की मौत के जिम्मेदार झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करे. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ मोर्चरी भिजवा दिया है.

इसे भी पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई मासूम की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details