उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में किया गया घायलों का इलाज, देखें VIDEO

अलीगढ़ जिला अस्पताल (Aligarh District Hospital) में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में घायलों का इलाज किया जा रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
अलीगढ़ जिला अस्पताल

By

Published : Dec 21, 2022, 12:17 PM IST

अलीगढ़ जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी हो रहा इलाज.

अलीगढ़ः स्वास्थ्य महकमे में अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई है. भले ही स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग को सुधारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा लें, लेकिन विभाग में व्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही हैं. मलखान सिंह सरकारी चिकित्सालय(Malkhan Singh District Hospital) में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में घायलों का इलाज किया जा रहा है.

दरअसल, मलखान सिंह जिला अस्पताल(Malkhan Singh District Hospital) में काफी देर तक बिजली गुल रही. वहीं, इस दौरान टॉर्च की रोशनी में ही मरीजों को देखा गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि सरकारी अस्पताल में करोड़ों रुपये फूंकने के बाद भी सेल्फ जनरेटर और इनवर्टर का रखरखाव नहीं है.

सीएमओ नीरज त्यागी ने बताया कि मलखान सिंह हॉस्पिटल(Malkhan Singh District Hospital) में बिजली में फॉल्ट हुआ था, जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई थी. उस समय इनवर्टर की बैटरी का प्लग भी लूज था. उन्होंने कहा कि मरीज देखना हमारी प्राथमिकता है इसलिए पहले इनवर्टर को ठीक करें, तो यह उचित नहीं है. वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी अव्यवस्थाओं के सवाल पर सीएमओ नीरज त्यागी ने कहा कि आकस्मिक ब्रेकडाउन होता है, तो उसमें समय लगता है. कुछ बाधा आती है. उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया गया है और इस मामले में सीएमएस से भी बातचीत हुई है और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी.

पढ़ेंः लखनऊ में सरकारी एंबुलेंस को राहगीर लगा रहे धक्का, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details