अलीगढ़ः पालीमुकीमपुर इलाके में इलाज कराने जा रहे किसान के परिजनों के साथ दबंगों के मारपीट करने से किसान की मौत हो गई. मामले में मृतक के परिजनों ने दबंग युवकों पर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि गांव लहरा सलेमपुर के एक किसान का ट्रैक्टर से पांव कट गया था, किसान के परिजन घायल का इलाज कराने जेएन मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे.
अलीगढ़: मामूली कहासुनी पर दबंगों ने रोका मरीज का वाहन, घायल किसान की मौत - पालीमुकीमपुर
यूपी के अलीगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है. घायल किसान का इलाज कराने जा रहे परिजनों को दबंगों ने सरेआम पीटा. इसी दौरान खून बह जाने से घायल किसान की मौत हो गई.
घायल किसान के परिजन
पढ़ेंः-अलीगढ़: डाकघर के पोस्टमैन पर चिट्ठियां पढ़ने का आरोप, कार्रवाई की मांग
परिजन शव को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. परिजनों का आरोप है कि मामले को लेकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.