उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: मामूली कहासुनी पर दबंगों ने रोका मरीज का वाहन, घायल किसान की मौत - पालीमुकीमपुर

यूपी के अलीगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है. घायल किसान का इलाज कराने जा रहे परिजनों को दबंगों ने सरेआम पीटा. इसी दौरान खून बह जाने से घायल किसान की मौत हो गई.

injured farmer killed due to vehicle stop by dabang
घायल किसान के परिजन

By

Published : Nov 28, 2019, 8:28 PM IST

अलीगढ़ः पालीमुकीमपुर इलाके में इलाज कराने जा रहे किसान के परिजनों के साथ दबंगों के मारपीट करने से किसान की मौत हो गई. मामले में मृतक के परिजनों ने दबंग युवकों पर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि गांव लहरा सलेमपुर के एक किसान का ट्रैक्टर से पांव कट गया था, किसान के परिजन घायल का इलाज कराने जेएन मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे.

मामूली कहासुनी पर दबंगों ने रोका मरीज का वाहन.
दादों क्षेत्र के गांव लहरा सलेमपुर निवासी किसान रमन कुमार (28) का ट्रैक्टर के कल्टीवेटर की चपेट में आने से पैर कट गया था. घायल को लेकर उनके परिजन अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान थाना पालीमुकीमपुर के समीप गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर दबंग युवकों से कहासुनी हो गई. दबंगों ने कुछ दूर आगे गाड़ी रोककर मरीज सहित सभी लोगों के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान घायल किसान रमन की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों ने एक आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ेंः-अलीगढ़: डाकघर के पोस्टमैन पर चिट्ठियां पढ़ने का आरोप, कार्रवाई की मांग

परिजन शव को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. परिजनों का आरोप है कि मामले को लेकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details