अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता 'नन्दी' शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचे. शहर के सासनी गेट थाना इलाके में हुए कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद नन्दी समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी में समाजवादी पार्टी का झंडा, समझो उस में बैठा है सपा का गुंडा.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले शिवपाल यादव जी ने कहा था कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, विजय मिश्रा इस तरह के गुंडों का स्वागत है हमारी पार्टी में, इससे अपराधियाें का मनाेबल बढ़ा है, लेकिन जिन्होंने भी प्रयागराज में घटना काे अंजाम दिया, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.