अलीगढ़: मीट कारोबारी हाजी जहीर के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चौथे दिन शुक्रवार को खत्म हो गई. आईटी की रेड में कारोबारी द्वारा अवैध तरीके से मनी लांड्रिंग कर दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने की बात सामने आई थी. सूत्रों के अनुसार मीट कारोबारी और उनके दोनों बेटों को भी आईटी टीम द्वारा साथ ले जाने की का मामला सामने आया है.
मीट कारोबारी हाजी जहीर के 6 ठिकानों पर मंगलवार कि सुबह 7 बजे आयकर विभाग की टीमों ने छापा मारा था. आयकर विभाग की इस टीम में 100 के करीब अधिकरी और 36 से अधिक सीआईएसएफ के जवान शामिल थे. चौथे दिन शुक्रवार की दोपहर तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने लगातार कार्रवाई की. आयकर विभाग की टीम ने इस दौरान हाजी जहीर के परिवार और उनसे जुड़े लोगों को भी अपने पास बैठा रखा था. इसके साथ ही फैक्ट्री व अन्य स्थानों पर किसी भी व्यक्ति की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने अपने साथ गाड़ियों में कई बैग भरे हुए तथा मीट कारोबारी हाजी जहीर और उनके दो बेटों आदिल और तौकीर को साथ लेकर चली गई.