उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ, 700 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग - basic education department

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के करीब सात सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है.

दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

By

Published : Nov 19, 2019, 9:34 AM IST

अलीगढ़: दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सोमवार को अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम में शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने किया. प्रतियोगिता में जिले भर के सरकारी स्कूलों के करीब सात सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है.

दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ.
सरकारी स्कूलों में जहां पढ़ाई की उन्नत व्यवस्था सही करने में बेसिक शिक्षा विभाग जुटा हुआ है. वहीं, खेल कूद में भी बच्चों को पीछे नहीं रहना देना चाहता है. इसी मकसद से सीमित संसाधनों में ही सरकारी छात्रों को स्टेडियम की राह दिखा रहा है. इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खोखो, एथलेटिक्स गेम शामिल है. जीतने वाले छात्रों को इनाम दे कर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: विश्व धरोहर सप्ताह: आज टूरिस्टों को ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर मिलेगी फ्री एंट्री

कबड्डी खेल से हमें लगाव है और हम नेशनल, इंटरनेशनल स्तर तक खेलना चाहते हैं.
कबड्डी खिलाड़ी
सरकार तो बच्चों पर ध्यान दे ही रही है. इसके साथ ही माता-पिता को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए.
अनिल, शिक्षक
दो दिन की ये प्रतियोगिता है. इसमें कबड्डी, खोखो, एथलेटिक्स शामिल हैं. लगभग सात सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है
सुशील कुमार, शारिरीक खेलकूद शिक्षक, बेसिक शिक्षा विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details