उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन, आईसीयू में भर्ती - Young man neck cut with Chinese manjha

अलीगढ़ में एक युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 10:45 PM IST

अलीगढ़: जिले में शुक्रवार शाम चाइनीज मांझे से एक युवक की गर्दन कट गई. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को पहले प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से युवक को जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पतंग उड़ाने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना थाना क्वार्सी के रियाज कॉलोनी की है. घायल युवक का नाम सद्दाम है.

रियाज कॉलोनी में सनसिटी में पतंगबाज अक्सर चाइनीस मांझा का इस्तेमाल करते हैं. बताया जा रहा है कि सद्दाम रोड से जा रहा था. तभी अचानक पतंग का चाइनीज मांझा रोड पर आया. जिसमें सद्दाम की गर्दन को काट दिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने तुरंत ब्लड को रोकने की कोशिश की और नजदीकी क्लीनिक पर ले गए, जहां पर इलाज से मना कर दिया. इसके बाद घायल सद्दाम को निजी अस्पताल लेकर जाया गया. जहां से सद्दाम को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. हालांकि, सरकार ने चाइनीज मांझा पर बैन लगा रखा है. लेकिन चाइनीस मांझे का खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है. जिससे आए दिन घटनाएं हो रही है. रियाज कॉलोनी के मोहम्मद समी ने कहा कि पुलिस प्रशासन चाइनीज मांझा को लेकर सख्त कार्रवाई करें.


युवक के पिता अख्तर ने बताया कि सद्दाम घर के काम से निकला था और रोड पर चाइनीज मांझा से गला कट गया. सद्दाम की हालत गंभीर है. उसके गले की नसें कट गई है और बोल भी नहीं पा रहा है. वहीं, रियाज कॉलोनी में पतंग उड़ा रहे चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस द्वारा बताया गया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं है. तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही प्रचलित की जाएगी. वहीं, युवक की बालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढे़ं: Farrukhabad news : चाइनीज मांझे से कट गया बाइक सवार युवक का गला, लगे 22 टांके

ABOUT THE AUTHOR

...view details