अलीगढ़ में शादी कार्यक्रम में फायरिंग करते हुए महिला का वायरल वीडियो अलीगढ़: जिलें से शादी कार्यक्रम में महिला द्वारा हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला रिवाल्वर से फायरिंग करती हुई नजर आ रही है. वायरल वीडियो थाना ऊपरकोट कोतवाली इलाके के फुल चौराहे का बताया जा रहा है. फायरिंग में महिला का पति भी उसकी मदद करता दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ समेत हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ कई विशेष अभियान चला रखे हैं, बावजूद इसके लगातार सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग करते हुए या अवैध असलहा लहराते हुए के वीडियो सोशल मीडिया पर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढे़ंःMathura Crime News: मथुरा में कल्पतरु कंपनी की 66 करोड़ की संपत्ति जब्त
वायरल वीडियो कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार को एक शादी समारोह के दौरान का बताया जा रहा है. जिसमें महिला रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग कर रही है. इसी दौरान का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला हाथ में लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर एक राउंड फायरिंग करती हुई साफ नजर आ रही है और साथ में खड़ा उसका पति सहयोग कर रहा है. अब देखना होगा इस बार वायरल वीडियो में हर्ष फायरिंग कर रही महिला के खिलाफ पुलिस कब तक कार्रवाई करती है. हालांकि इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढे़ंःHarsh firing in Hathras: हर्ष फायरिंग में 4 घायल, पुलिस ने दूल्हे के पिता को लिया हिरासत में