अलीगढ़:शहर के गांधीपार्क थाना इलाके में शुक्रवार रात एक घर में मोमबत्ती से घर में आग लग गई. आग घर में सो रहे 3 लोग बुरी तरह झुलस गए. जिससे डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं, बच्ची के माता-पिता का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम डोरीनगर इलाके निवासी मनोज वार्ष्णेय, पत्नी भावना वार्ष्णेय और उनकी डेढ़ साल की बच्ची जानवी कमरे में बेड पर सो रहे थे. लाइट नहीं होने पर रोशनी के लिए मोमबत्ती जला रखी थी. परिजनों के अनुसार मोमबत्ती को जलता छोड़कर माता-पिता बच्ची के साथ सो गए. मोमबत्ती से ही घर में आग की चिंगारी भड़क गई. गहरी नींद सोए परिवार को काफी देर बाद इस आग लगने का आभास हुआ, तब उन्होंने शोर मचाना शुरु किया. शोर -शराबा सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंच गए.
जिन्होंने बमुश्किल माता-पिता और बच्ची को कमरे से बाहर निकाला. आनन-फानन में आग में झुलसे तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्ची की मौत हो गई. वहीं, बच्ची की मां भावना का अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, तो उसके मनोज वार्ष्णेय दिल्ली के एम्स में भर्ती है. जिनकी की हालत गंभीर बताई जा रही है.