उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोमबत्ती से लगी आग, कमरे में सो रहे पति-पत्नी झुलसे और बच्ची की मौत - fire in aligarh

अलीगढ़ घर में मोमबत्ती से एक घर में आग लग गई. जिससे घर में सो रहे दंपति और उनकी बच्ची झुलस गए. वहीं, बच्ची मौत हो चुकी है और माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.

बच्ची की दर्दनाक मौत
बच्ची की दर्दनाक मौत

By

Published : Jun 17, 2023, 5:41 PM IST

मोमबत्ती जलाकर सोने से घर में लगी आग

अलीगढ़:शहर के गांधीपार्क थाना इलाके में शुक्रवार रात एक घर में मोमबत्ती से घर में आग लग गई. आग घर में सो रहे 3 लोग बुरी तरह झुलस गए. जिससे डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं, बच्ची के माता-पिता का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम डोरीनगर इलाके निवासी मनोज वार्ष्णेय, पत्नी भावना वार्ष्णेय और उनकी डेढ़ साल की बच्ची जानवी कमरे में बेड पर सो रहे थे. लाइट नहीं होने पर रोशनी के लिए मोमबत्ती जला रखी थी. परिजनों के अनुसार मोमबत्ती को जलता छोड़कर माता-पिता बच्ची के साथ सो गए. मोमबत्ती से ही घर में आग की चिंगारी भड़क गई. गहरी नींद सोए परिवार को काफी देर बाद इस आग लगने का आभास हुआ, तब उन्होंने शोर मचाना शुरु किया. शोर -शराबा सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंच गए.

जिन्होंने बमुश्किल माता-पिता और बच्ची को कमरे से बाहर निकाला. आनन-फानन में आग में झुलसे तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्ची की मौत हो गई. वहीं, बच्ची की मां भावना का अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, तो उसके मनोज वार्ष्णेय दिल्ली के एम्स में भर्ती है. जिनकी की हालत गंभीर बताई जा रही है.


पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे पड़ोसी दीपक तोमर ने बताया कि देर शाम 9 बजे के समय घर के अंदर मोमबत्ती जला रखी थी, उससे एकदम अचानक बेड में आग लग गई. इसके बाद पास में रखे पटाखों में आग लग गई. जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसमें बच्ची और उसके माता-पिता गंभीर रूप से झुलस गए.

अमरोहा के इकबाल मार्केट में लगी आग:जनपद में शनिवार को इकबाल मार्केट में आग लग गई. जिससे लोगों अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था. इलाके के सभासद ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं, दमकल विभाग के दारोगा का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हक्कानी में इकबाल मार्केट में अचानक से आग लग गई. जिसमें लाखों का सामना जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों और सभासद जुबेर अहमद का कहना है किसी ने जानबूझकर आग लगाई है. गौरतलब है कि मोहल्ला हक्कानी में स्थित इकबाल मार्केट के मालिक हज पर गए हुए हैं. उनके पीछे मार्केट में सुबह तड़के अचानक आग लग गई.

यह भी पढ़ें: आग में जिंदा जला तीन साल का मासूम, बहन की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details