उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: दबंगों ने व्यापारी से रंगदारी में मांगे महंगे नस्ल के कुत्ते, मना करने पर की फायरिंग - goons demanded expensive dogs from the businessman in extortion

अलीगढ़ में रंगदारी मांगने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. थाना क्वार्सी क्षेत्र के डोरी नगर इलाके में रंगदारी में कीमती कुत्ते की मांग की गई. पीड़ित व्यापारी ने जब कुत्ता देने से मना कर दिया तो दबंगों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और फायरिंग तक कर डाली.

व्यापारी के साथ दबंगों ने मारपीट.

By

Published : Nov 17, 2019, 10:31 AM IST

अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र के डोरी नगर इलाके में एक व्यापारी से रंगदारी में कीमती कुत्ते की मांग की गई. पीड़ित व्यापारी ने जब कुत्ता देने से मना कर दिया तो दबंगों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और फायरिंग तक कर डाली. वहीं पुलिस इस मामले को टशनबाजी का मामला बता रही है.

व्यापारी के साथ दबंगों ने मारपीट.

पीड़ित व्यापारी द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद भी क्वार्सी थाने में मुकदमा नहीं लिखा गया है. पीड़ित पंकज सिंह डोरी नगर में रहते हैं और कीमती कुत्ते का कारोबार करते हैं. पंकज ने बताया कि पहले भी मेरे ऊपर इस साल फरवरी में अटैक किया गया, जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं दो दिन पहले सुरेंद्र नगर से निकलते समय कार पर दबंगों ने फायरिंग की.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: पिकअप की टक्कर से महिला की मौत, कई घायल

मेरी जान को खतरा है. भुनवेश कालिया नाम का व्यक्ति रोट विलर कुत्ता फ्री में मांग रहा था, जबकि इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये है. जब कुत्ता देने से मना कर दिया तब मेरे ऊपर हमला किया गया. अब धमकी दी जा रही है.
-पंकज सिंह, व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details