उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान पक्ष पर मारपीट का आरोप, आधा दर्जन घायल - अतरौली के राजगांव में

आरोप है कि शिव सिंह के खेत के करीब आम के बाग में प्रधान पक्ष द्वारा आम तोड़ा जा रहा था. इसका विरोध किया गया. विरोध करने पर प्रधान पक्ष के श्योदान सिंह आदि लोगों ने शिव सिंह और उनके परिजनों को सरेआम सड़क पर लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया.

अलीगढ़ में चुनावी रंजिश में प्रधान पक्ष ने सरे आम बरसाए लाठी-डंडे
अलीगढ़ में चुनावी रंजिश में प्रधान पक्ष ने सरे आम बरसाए लाठी-डंडे

By

Published : May 19, 2021, 10:10 PM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ में नवनिर्वाचित प्रधान पक्ष के लोगों पर एक परिवार के आधा दर्जन लोगों को लाठी-डंडों से पीटने का आरोप लगा है. बताया जाता है कि चुनावी रंजिश को लेकर हुई इस मारपीट में 6 लोग घायल हो गए. घायलों की डॉक्टरी जांच के बाद थाना अतरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. घटना थाना अतरौली के राजगांव इलाके की है.

अलीगढ़ में चुनावी रंजिश में प्रधान पक्ष ने सरे आम बरसाए लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल

यह भी पढ़ें :पुलिस ने पकड़ा 35 लाख का गांजा, दो गिरफ्तार

पीड़ित पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के हैं करीबी

अतरौली के राजगांव में ही पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नजदीकी रहे स्वर्गीय काका देवी सिंह के परिवार के लोग रहते हैं. बताया जाता है कि शिव सिंह के खेत के करीब आम के बाग में प्रधान पक्ष द्वारा आम तोड़ा जा रहा था. इसका विरोध किया गया. विरोध करने पर प्रधान पक्ष के श्योदान सिंह आदि लोगों ने शिव सिंह और उनके परिजनों को सरेआम सड़क पर लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया. शिव सिंह ने बताया कि खेत के निकट ही आम का बाग है. प्रधान परिवार के लोग जबरदस्ती बाग में घुसकर आम तोड़ रहे थे. इसका विरोध किया. घटना में शिव सिंह, अभिषेक, सौरभ, साहब सिंह और शेरू आदि घायल हो गए. अतरौली पुलिस ने आरोपी श्योराज सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


प्रधानी के चुनाव में भी हुआ था टकराव

हालांकि इस घटना के वक्त मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन इस दौरान पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे. प्रधानी चुनाव में भी पोस्टर लगाने को लेकर दोनों के बीच टकराव की स्थिति बनी रही. वहीं, बुधवार को एक बार फिर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस घटना के वक्त गांव के एक युवक ने वीडियो बनाया था. इसे भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा. उसकी भी पिटाई कर दी. वीडियो सामने आने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details