अलीगढ़ :उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अलीगढ़ के अतरौली में जनसभा को संबोधित किया. नगरपालिका के करीब सब्जी मंडी चौराहे पर आयोजित जनसभा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को आगे बढ़ाने के लिए जनता से सहयोग मांगा. ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया. जनसभा के बाद डिप्टी सीएम ने निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया.
जनसभा में डिप्टी सीएम ने कहा कि राजनीतिक जीवन के लिए सौभाग्य का दिन मानता हूं कि स्वच्छ प्रशासन के लिए कल्याण सिंह की देश भर में चर्चा होती है. उनकी कर्मभूमि और जन्मभूमि पर आया हूं. भाजपा प्रत्याशी पवन वर्मा के लिए वोट मांगने आया हूं, जनता ने भरोसा जताया तो पूरे अलीगढ़ को कमल की तरह खिला देंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 11 मई को बाकी सब जाइएगा भूल और याद रखिए कमल का फूल.
उन्होंने कहा कि सैकड़ों नगर पंचायत और नगर निगम कल्याण सिंह के नाम से जीत रहे हैं. हम जाति, समुदाय, तुष्टीकरण की बात नहीं करते हैं. हम सबका साथ, सबका विकास करते हैं. भाजपा की देश और प्रदेश में जब से सरकार बनी है, सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. केन्द्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की ईमानदार सरकार है. देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिला है. वहीं अगर सपा, बसपा, कांग्रेस वाले होते तो सौ रुपये की योजना में 85 रुपए सब मिलकर खा जाते और 15 रुपये गरीब आदमी तक पहुंचता. सपा, बसपा, कांग्रेस वाले होते तो किसान सम्मान निधि के छह हजार रुपये में 85% खा जाते. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ईमानदारी से काम कर रही है.