उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सबसे ज्यादा वोट पाकर इमरान प्रतापगढ़ी बने AMU कोर्ट के सदस्य - Aligarh news in hindi

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कोर्ट मेंबर सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी बन गए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 12:04 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कोर्ट मेंबर सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी बन गए हैं. कोर्ट मेंबर के लिए हुए चुनाव में सबसे ज्यादा 53 मत इमरान प्रतापगढ़ी को मिले हैं. AMU कोर्ट मेंबर सदस्य बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनको बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय चेयरमैन भी है और राज्यसभा सदस्य भी है . एएमयू कोर्ट के लिए राज्यसभा से भाजपा के दो, कांग्रेस और सीपीआई एम से एक एक सदस्य चुने गए हैं. इसमें भाजपा से हरनाथ सिंह यादव, कश्मीर से गुलाम अली, कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी और केरल से सीपीआई एम के एए रहीम चुने गए हैं . राज्यसभा के 238 सदस्यों में से एएमयू कोर्ट के लिए 210 सदस्यों के वोट पड़े जिसमें भाजपा के हरनाथ सिंह यादव को 38, गुलाम अली को 39, एए रहीम को 49 और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी को सबसे अधिक 53 वोट मिले.


भाजपा से पांच लोकसभा सदस्य है कोर्ट मेंबर
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कोर्ट मेंबर महत्वपूर्ण संस्था होती है. यह संस्था एएमयू में बदलाव और पॉलिसी बनाने में अहम भूमिका निभाती है. हाल ही में कोर्ट मेंबर के तौर पर लोकसभा से बीजेपी के पांच सदस्यों ने नामांकन किया था. इसमें पांचों सदस्य AMU के कोर्ट मेंबर बने . इसमें मेरठ के भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम, गौतम बुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा, बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह, एटा के सांसद राजवीर सिंह राजू भैया का नाम शामिल है, वही बहुजन समाज पार्टी से सांसद कुंवर दानिश अली भी कोर्ट मेंबर है.

सपा की तरफ से नहीं दिखाई दिलचस्पी
हालांकि मुस्लिम समाज के मुद्दों पर खुलकर अपना पक्ष रखने वाली समाजवादी पार्टी की ओर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कोर्ट मेंबर के तौर पर नामांकन दाखिल करने की कोशिश नजर नहीं आई. इतना ही नहीं एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी एएमयू के कोर्ट मेंबर के तौर पर नामांकन दाखिल करने में कोई उत्सुकता नहीं दिखाई, जबकि एआईएमआईएम के दो सांसद है. ओवैसी और उनकी पार्टी की ओर से आमतौर पर मुस्लिम समुदाय के मुद्दों को दमदारी से उठाया जाता है. इसके बावजूद भी एआइएमआइएम, AMU में कोर्ट मेंबर बनने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया.

छह लोकसभा और चार राज्यसभा सदस्य होते हैं सदस्य
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कोर्ट मेंबर की अहम भूमिका होती है. हालांकि कुल कोर्ट मेंबर की संख्या करीब 193 के करीब होती है जिसमें 10 सदस्य संसद के होते हैं. इनमें से छह लोकसभा और चार राज्यसभा के सांसद होते हैं. कोर्ट मेंबर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी का चुनाव करती है और नए कुलपति के चयन के लिए पैनल गठन में भूमिका निभाती है. AMU कोर्ट की सलाह पर कुलपति पैनल के लिए नाम राष्ट्रपति को भेजे जाते हैं.

कोर्ट मेंबर के सौ से अधिक पद खाली
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 193 कोर्ट सदस्य के पद है. इनमें से सौ से अधिक पद खाली है . हालांकि रिक्त पदों पर चुनाव करने के लिए लगातार मांग उठ रही है . इसी तरह विश्वविद्यालय में 28 एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) सदस्य है. जिसमें 7 पद रिक्त है. इसके साथ ही चांसलर, प्रो वाइस चांसलर, मानद कोषाध्यक्ष का पद भी खाली चल रहा है.



ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय लोक दल ने समाजवादी पार्टी से की 12 लोकसभा सीटों की डिमांड, पशोपेश में सपा मुखिया

ये भी पढ़ेंः अब दुनिया में आगरा के लेदर फुटवियर का बजेगा डंका, मिला जीआई टैग

ABOUT THE AUTHOR

...view details