अलीगढ़ : जिले के इगलास थाना क्षेत्र में एक अवैध दवा गोदाम का भंडाफोड़ हुआ है. यह अवैध दवा गोदाम इगलास थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में पकड़ा गया है. यह छापेमारी एसडीएम इगलास के नेतृत्व में ड्रग विभाग की टीम ने की. यहां अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवाइयां तैयार हो रही थीं. पकड़े गए इस गोदाम से लाखों रुपए कीमत की अवैध दवाई, केमिकल, अलग-अलग तरह की औषधियां, सफेद पाउडर व भारी मात्रा में खाली और भरे ड्रम बरामद हुए हैं.
दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव सलेमपुर का है. यहां शनिवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे के द्वारा गठित टीम ने एक मकान के अंदर बने गोदाम में छापेमार कार्रवाई की. उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में ड्रग विभाग के अधिकारियों के द्वारा की गई कार्रवाई में, गोदाम से तमाम तरह की दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है. वहीं ड्रग विभाग के द्वारा तमाम तरह के केमिकल व पाउडर के नमूने सीज किए हैं.