अलीगढ़: सीएमओ कार्यालय ( Aligarh CMO office) में तैनात एक महिला क्लर्क पर मेडिकल पास आउट विद्यार्थियों से इंटर्नशिप लेटर पर परमिशन देने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इसके बाद अभ्यर्थियों के साथ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र पाल ने सीएमओ ऑफिस पर जमकर हंगामा किया.
बता दें कि मामला सिविल लाइन थाने इलाके में स्थित सीएमओ कार्यालय का है. यहां इंटर्नशिप लेटर पर परमिशन देने के नाम पर सीएमओ ऑफिस में तैनात क्लर्क पूजा यादव पर 2 से 5 हजार रुपए लेने का आरोप लगा है. इसके बाद मंगलवार को भाकियू नेता शैलेंद्र पाल सिंह समर्थकों को लेकर पहुंचे. उन्होंने क्लर्क पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.
अलीगढ़ सीएमओ कार्यालय में मेडिकल पास आउट विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप लेटर के लेकर अवैध वसूली पर, किसान नेता और सीएमओ ने कही ये बातें.. भाकियू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्रपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को संजय कुमार ने फोन पर बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उनकी बेटी सुरभि चौधरी ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया है किंतु एक महीने से परेशान होने के बाद भी काम नहीं किया जा रहा है. इसके लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. इस सूचना पर मैं अपने साथियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचा और घेराव किया. इससे वहां व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है.
वहीं, मामले में सीएमओ ऑफिस पहुंचे छात्र सौरभ ने बताया कि मैं इंटरशिप करने के लिए यहां पर साइन कराने के लिए कागज लेकर आया था. यहां एक मैडम इसके लिए 5 हजार रुपए मांग रही हैं. उन मैडम का नाम पूजा है. करीब ऐसे 10 छात्र हैं, जो पिछले एक माह से घूम रहे हैं. पैसे न देने पर बाद में आने को कहा जा रहा है.
वहीं, सीएमओ नीरज त्यागी (CMO Neeraj Tyagi) ने बताया जब यह मामला मुझे पता चला तो मैंने तुरंत संज्ञान में लिया है. यहां पूजा नाम की कोई भी बाहरी लड़की नहीं है. मेरा अपना स्टाफ है. मेरे ख्याल से ऐसा कुछ भी नहीं है. फिर भी अगर ऐसा कुछ होगा तो उस पर निगरानी रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला का पुतला फूंककर जताया विरोध, ये थी वजह