अलीगढ़: अलीगढ़ पुलिस को जहरीली शराब कांड (aligarh poisonous liquor case) में बुधवार को हरियाणा के गुड़गांव में शराब की फैक्ट्री को बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है. रिमांड पर लिये आरोपी मदन कालिया की गुडगांव स्थित अवैध शराब की खाली बोतलें, पव्वे, रेपर, बार कोड आदि बनाने की फैक्ट्री बरामद की गई है. अब तक जहरीली शराब कांड में 22 अभियोगों में 66 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके हैं. मदन कालिया के शराब माफिया अनिल चौधरी, ऋषि, मुनीश शर्मा, विपिन यादव एवं शिव कुमार से घनिष्ठ संबंध थे. करीब 15 साल से मदन कालिया इस धंधे में लिप्त था, लेकिन फैक्ट्री पकड़े जाने से जहरीली शराब के मटेरियल सप्लाई करने में लगाम लगेगी.
रिमांड पर लिये मदन कालिया ने खोले राज
रिमांड पर लिए गए मदन कालिया की गुड़गांव स्थित फैक्ट्री से भारी बरामदगी की गई है. हरियाणा राज्य के भीम कॉलोनी न्यू पालम विहार, थाना बझघेडा क्षेत्र में अवैध शराब की बोतलें बनाने वाली दो मंजिला फैक्ट्री को पुलिस ने बरामद किया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा मदन कालिया के रिमांड के समय में और अधिक पूछताछ कर अतिरिक्त जानकारियां जुटाने व धरपकड़ के दिए आदेश दिये गये हैं. क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताब पांडे को रिमांड के दौरान पर्यवेक्षण एवं समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है.
हरियाणा के गुड़गांव में पकड़ी गई फैक्ट्री
शराब माफियाओं पर कमर तोड़ कार्रवाई अलीगढ़ पुलिस द्वारा लगातार जारी है. बारी-बारी से सभी अभियुक्तों को रिमांड पर लिया जा रहा है. अब तक कुल 4 फैक्ट्री पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है. दूसरे राज्य हरियाणा में पहली फैक्ट्री पकड़ी गई है, जहां से जहरीली शराब के लिए मटेरियल सप्लाई किया जाता था.
इसे भी पढ़े:-'यूपी के अच्छे लड़कों' पर क्या बोल गए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह...
फैक्ट्री से शराब के मैटेरियल बरामद
पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिये गये आरोपी मदन कालिया की निशादेही पर पालम बिहार गुडगांव (हरियाणा) में अवैध शराब की फैक्ट्री बरामद की गई, जहां से 02 ब्लोइंग मशीन, 02 ब्लोइंग मशीन स्टार्टर अल्ट्रा कम्पनी के, ब्लोइंग चैन मशीनें, कम्प्रैशर मशीन मय कम्प्रैशर टैंक, 02 बोतल पर सील लगाने वाली मशीन, चैन वाली सिलिंग मशीन, 9100 प्रीफोम (मोल्डिंग इजेक्शन), 470 गुडईवनिंग ब्राण्ड के लेवल, 490 मिस इंडिया ब्राण्ड के लेवल, 2370 QR कोड, 125 पैकेट खाली पव्वा गुड ईवनिंग प्रत्येक में 160 कुल = 20000, 15 पैकेट खाली पव्वा मिस इंडिया प्रत्येक में 160 कुल 2400, हरे रंग की मिस इण्डिया पव्वा के ढक्कन 210, लाल रंग के मिस गुड ईवनिंग पव्वा के ढक्कन 1810, दो फुल ड्रम व दो हाफ ड्रम खाली रंग नीला, जले हुए लेवल, QR कोड, क्वार्टर की राख व मिट्टी, एक बोलेरो पिकअप गाड़ी नं0- HR38 T 5638 बरामद किया गया है.