अलीगढ़: जिले में आबादी के बीच अवैध रूप से संचालित केमिकल फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर 45 हजार लीटर अवैध केमिकल जब्त किया गया. देहली गेट और कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने इसे लेकर रविवार शाम कार्रवाई की है. ज्वलनशील खतरनाक रसायन सामग्री को जब्त कर विधिक निस्तारण किया जा रहा है. वहीं, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं.
थाना देहली गेट के आदर्श नगर मेन रोड बाईपास के पास शिव केमिकल फैक्ट्री पर नगर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी प्रथम सहित प्रदूषण विभाग ने छापामार कार्रवाई की. इसमें 31000 लीटर कैमिकल और 180 खाली ड्रम पाए गए. हालांकि, इस संबंध में शिव केमिकल के मालिक तरुण सारस्वत को कोई भी लाइसेंस नहीं दिखा सकें. इस संबंध में थाना देहली गेट में तरुण सारस्वत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.