उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार दिए जाने के खिलाफ आईडीए भी लामबंद - आईएमए और आईडीए ने आगरा में 11 स्थानों पर की बैठक

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार दिए जाने के खिलाफ अब आईडीए (इंडियन डेंटल एसोसिएशन) भी आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के साथ उतर आया है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे दोनों थैरेपी को मिलाकर मिक्सोथैरेपी बनाने से डॉक्टरों ही नहीं लोगों को भी नुकसान होगा.

लोगों संग बैठक
लोगों संग बैठक

By

Published : Dec 9, 2020, 7:38 AM IST

आगराःआयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार दिए जाने के खिलाफ आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) लगातार आवाज उठा रही है. अब आईडीए (इंडियन डेंटल एसोसिएशन) भी इसके साथ उतर आया है. आगरा जिले में मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से शहर के अलग-अलग 11 स्थानों पर आईडीए व आईएमए चिकित्सकों ने लोगों के साथ बैठक की.

ये मिक्सौथैरेपी ठीक नहीं, करेंगे विरोध
आईडीए आगरा ब्रांच के सचिव डॉ. मनोज यादव ने बताया कि आईडीए हेड आफिस के दिशा निर्देश से आठ दिसंबर को आईएमए के साथ आईडीए सदस्यों ने भी संगठित होकर जन जागरूकता अभियान चलाया. लोगों के समझाया गया कि ये आयुर्वेद और एलोपैथी अलग-अलग चिकित्सा पद्धति हैं. इसे मिलाने से मिक्सौथैरेपी बन जाएगी, जो नुकसानदेह है. उन्होंने कहा कि दन्त चिकित्सक के पास मात्र 32 दन्त ही हैं. सरकार उनको भी आयुर्वेद चिकित्सकों के साथ बांटने को कह रही है. दन्त चिकित्सक ऐसा बिलकुल नहीं होने देंगे. दंत चिकित्सक चाहते हैं कि दन्त चिकित्सा का अधिकार मात्र ऐलोपैथिक (बीडीएस चिकित्सक और एमडीएस चिकित्सक) के पास ही रहे.

11 स्थानों पर बैठक
इस विषय को लेकर आईएमए के साथ आईडीए के डॉक्टरों ने जिले में 11 स्थानों पर आम लोगों के संग बैठक की. आगरा में आईडीए अध्यक्ष डॉ. खुशहाल सिंह यादव व सचिव डॉ. मनोज यादव निम्नलिखित स्थानों पर पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ उपस्थित रहे.

स्थान पदाधिकारी
1. कमलानगर डॉ. खुशहाल सिंह
2.
ट्रांस यमुना डॉ. मनोज यादव
3. पालीवाल पार्क
डॉ. युनस खान, डॉ. गुलशन सिंह
4.
विक्टोरिया पार्क डॉ. एनएस लोधी, डॉ. मनोज गोलश
5.

खेलगांव

डॉ. अजय बिक्रम डा विपिन विधानी , डॉ. राजीव अग्रवाल
6.
सर्किट हाउस डॉ. सुनिल बघेल, डॉ. मनीष शर्मा
7.
कंपनी गार्डन डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. शिवालिका शर्मा
8.
साकेत पार्क डॉ. जमीर बेग, डॉ. कुशल सिंह
9.
आवास विकास डॉ. मुकेश राजपूत, डॉ. राजीव वर्मा
10.
एस एन मेडिकल डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. नमिता राघव
11. एफ एस मेडिकल
डॉ. अनुराग सोनी, डॉ. सना खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details