अलीगढ़: आईएएस डॉ. हर्ष मंदर मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहुंचे. इस दौरान वह मेडिकल कॉलेज जाकर विरोध प्रदर्शन में घायल छात्रों से मुलाकात की. साथ ही एएमयू रजिस्टार आईपीएस अब्दुल हमीद से भी मिले. इस मौके पर डॉ. हर्ष मंदर ने जेएन मेडिकल कॉलेज में छात्रों और जूनियर डॉक्टरों को नागरिकता संशोधन एक्ट के बारे में संबोधित किया.
डॉ. हर्ष मंदर ने कहा कि मजहब के आधार पर हिंदुस्तान का एक और बंटवारा नहीं होने देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जमीन के आधार पर हुए एक बंटवारे का अंजाम आज भी हम भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अब जमीन पर कम दिलों में ज्यादा बंटवारा करना चाहती हैं. सरकार लाखों-करोड़ों दिलों में नफरत का जहर भरना चाहती है, लेकिन सरकार के इस प्रयास को सफल होने नहीं देंगे और हम साथ रहेंगे.
हिंदुस्तान का मजहब से कोई मायने नहीं
ईटीवी भारत से बात करते हुए हर्ष मंदर ने कहा कि मजहब के आधार पर पहली बार कानून बना है, जिसमें एक मजहब के लोगों के आधार अलग है और बाकी मजहब के लिए अलग है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान केवल हिंदुस्तानी है, उसका मजहब से कोई मायने नहीं है.