उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग छात्रों की बनाई गई हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन को ईफीसाइकिल 2021 प्रतियोगिता में मिला 5वां स्थान

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएई) के छात्रों की टीम ग्रीन वारियर्स ने एक तिपहिया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन 'जैकड़ा' तैयार किया है.

ईफीसाइकिल 2021 प्रतियोगिता में मिला 5वां स्थान
ईफीसाइकिल 2021 प्रतियोगिता में मिला 5वां स्थान

By

Published : Dec 23, 2021, 6:39 PM IST

अलीगढ़ः एएमयू के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी (Zakir Hussain college of engineering and technology) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएई) के छात्रों की टीम ग्रीन वारियर्स ने एक तिपहिया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन 'जैकडा' तैयार किया है. ये प्रदूषण की दर को कम करके हवा की गुणवक्ता को बढ़ाने में सहायक होगा. इसको राष्ट्रीय स्तर की डिजाइन प्रतियोगिता ईफीसाइकिल में पांचवा स्थान मिला है.

टीम के सदस्य सैयद तैमूर अली (कप्तान), अनंत अग्रवाल (उपकप्तान), मोहम्मद सैफ उस्मानी (प्रबंधक), अभिषेक कुमार (कोषाध्यक्ष), अरकम हाशिम सिद्दीकी, हैसम खुर्शीद, हर्ष वार्ष्णेय, मोहम्मद समीर, मोहम्मद सोहेल ने बताया कि हमने वाहन को इस बात को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है कि परिवहन को डीकार्बनाइज करना अनिवार्य है, जो दुनिया के कार्बन डाइआक्साइड उत्सर्जन के लगभग एक चौथाई के लिए जिम्मेदार है.

तिपहिया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन

इस बात के ठोस संकेत मौजूद हैं कि वाहन निर्माता पहले की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों में अधिक रूचि ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम एक ऐरोडायनेमिक वाहन के विचार पर कार्य कर रहे हैं, जो प्रदर्शन और सुरक्षा के लिए एर्गानामिक रूप से डिजाइन किया गया है. हमें खुशी है कि पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता समाधान प्रदान करने के हमारे प्रयासों को हाल ही में आयोजित ऑनलाइन ईफीसाइकिल 2021 में देशव्यापी मान्यता मिली है.

टीम ग्रीन वारियर्स

इस वाहन को उन्नत चालक सहायता प्रणाली (एडीएएस), सीट बेल्ट रिमाइंडर, एडजस्टेबल हेडलैंप, इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य विश्वसनीय सुरक्षा सुविधाओं जैसी सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि महामारी प्रतिबंधों के दौरान संक्रमण की चुनौतियों के बावजूद इस वाहन पर कार्य करना एक चुनौती थी, लेकिन हमारे शिक्षकों श्री नफीस अहमद और डॉक्टर सैयद फहद अनवर के मार्गदर्शन में यह संभव हो सका है.

इसे भी पढ़ें- आगरा में ट्रांसजेंडर्स और दिव्यांगों का फैशन शो, देंखे वीडियो

छात्र टीम को बधाई देते हुए एएमयू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों को ‘टीम ग्रीन वारियर्स’ के दिखाये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगी. एसएई क्लब के छात्र अध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि चयन के लिए टीम के सदस्यों को कड़े प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details