उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैर पकड़ गिड़गिड़ाता रहा पति, कहा- छोड़कर चली जाओगी तो कैसे जिऊंगा तुम्हारे बिन - पति पत्नी का विवाद

यूपी के अलीगढ़ में मंगलवार को पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दीवानी कचहरी के सामने पति, पत्नी के पैर पकड़कर इसलिए गिड़गिड़ाता रहा, ताकि वह उसका साथ न छोड़े. पति सात जन्मों के प्यार की दुहाई देता रहा, लेकिन पत्नी किसी और युवक के साथ चली गई.

पत्नी दूसरे युवक के साथ चली गई
पत्नी दूसरे युवक के साथ चली गई

By

Published : Mar 16, 2021, 4:08 PM IST

अलीगढ़: शादी के बंधन में बंधने के बाद पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ पूरी जिंदगी साथ निभाने का संकल्प लेते हैं, लेकिन आज के दौर में यह संकल्प टूट रहा है. ऐसा ही ताजा मामला दीवानी कचहरी के पास देखने को मिला. दरअसल, टप्पल क्षेत्र से कोर्ट में तारीख पर आए पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था. यहां पर पति अपनी पत्नी से वापस चलने के लिए गिड़गिड़ाता रहा और पत्नी उसके प्यार को ठुकराते हुए दूसरे युवक के साथ चली गई.

पति सरेआम पत्नी का पैर पकड़ गिड़गिडाता रहा

अलीगढ़ जनपद से पति-पत्नी का जो मामला सामने आया है, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. जी हां, दीवानी कचहरी के सामने एक दंपति का हाई वोल्टेज ड्रामा चला. जानकारी के मुताबिक, टप्पल निवासी युवक की शादी इलाके की एक महिला से हुई थी. दंपति के दो बच्चे भी हैं, लेकिन पिछले काफी समय से दंपति के बीच विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है.

मंगलवार को यह दंपति कोर्ट में तारीख के लिए दीवानी कचहरी आए थे. दीवानी कचहरी से वापस लौटते समय पति ने पत्नी को रोक लिया. पति ने अपने प्यार का वास्ता देते हुए पत्नी को बहुत रोकने की कोशिश की. पति ने पत्नी का पैर पकड़ लिया और साथ चलने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पत्नी का दिल नहीं पसीजा. पति कहता रहा कि वह उससे जुदा होकर जी नहीं पाएगा, लेकिन पत्नी ने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

पत्नी दूसरे युवक के साथ निकल गई

करीब आधे घंटे तक पति-पत्नी के प्यार का पंचनामा चलता रहा. पति ने बच्चों और घर परिवार की दुहाई देकर पत्नी को रोकना चाहा, लेकिन उसकी पत्नी दूसरे युवक के साथ बाइक पर बैठकर चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details