उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 23, 2020, 10:47 PM IST

ETV Bharat / state

दहेज लोभी पति की दरिंदगी, पत्नी को भूखा-प्यासा रखा...फिर कुत्ते से कटवाया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर डाली. उसने पत्नी को कई दिन तक न केवल भूखा -प्यासा रखा, बल्कि उसे जलाकर मारने की कोशिश भी की. इतने पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो कुत्ते से पत्नी को कटवा दिया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत कर पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

dowry greedy husband gave inhuman torture to wife in aligarh
दहेज लोभी पति ने पत्नी को कुत्ते से कटवाया.

अलीगढ़ :थाना लोधा कस्बा इलाके में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर डाली. उसने पत्नी को कई दिन तक न केवल भूखा-प्यासा रखा, बल्कि उसे जलाकर मारने की कोशिश भी की. इतने पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो घरेलू कुत्ते से उसे कटवा दिया. जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस से शिकायत कर उपचार हेतु पीड़ित महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी देतीं पीड़िता की नानी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बुधवार को जिला अस्पताल मलखान सिंह पहुंची दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी निवासी शारदा देवी ने बताया कि करीब 3 साल पूर्व उन्होंने अपनी बेटी व दामाद की मौत के बाद अपनी धेवती कविता की शादी कस्बा लोधा निवासी दिनेश कुमार से करवा दी थी. आरोप है कि शादी में मिले दहेज से दिनेश नाखुश था और आए दिन कविता से मारपीट व उसका उत्पीड़न करता रहा. इसी बीच कविता ने एक बेटे को भी जन्म दिया, जिसकी बाद में बीमारी से मौत हो गई.

एक सप्ताह से कमरे में बनाए रखा बंधक
पीड़िता की नानी शारदा देवी के मुताबिक, कविता के पति ने उसे केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया और आग से झुलसी कविता को एक सप्ताह से कमरे में बंधक बनाकर भूखा- प्यासा रखा जा रहा था. खाना मांगने पर घर के पालतू कुत्ते से उसे कटवाया जा रहा था. किसी तरह परिजनों को जानकारी मिली तो वे दिल्ली से कविता की ससुराल लोधा पहुंचे. जहां दिनेश व उसके परिजनों ने उनके साथ अभद्रता की. किसी प्रकार कविता को ससुरालीजनों के पास से परिजन ले आए और लोधा पुलिस के पास पहुंच गए.

पीड़िता.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर महिला को जिला अस्पताल मलखान सिंह उपचार हेतु भेज दिया, जहां महिला का उपचार जारी है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. क्योंकि घटना के उजागर होने के बाद पूरा परिवार फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details