उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Woman Shot in Aligarh: कोर्ट से वापस लौट रही महिला को मारी गोली, पीड़िता ने पति समेत 4 पर लगाया आरोप - dowry disputes in aligarh

अलीगढ़ में कोर्ट से वापस लौट रही महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है. जहां घायल महिला का आरोप है कि दहेज विवाद में उसके पति ने 4 लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

पीड़िता.
पीड़िता.

By

Published : Sep 9, 2021, 8:47 AM IST

अलीगढ़:जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव ताहरपुर के समीप कोर्ट से तारीख करके लौट रही महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है. घायल पीड़ित महिला ने गोली मारने का आरोप पति समेत चार लोगों पर लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका दहेज उत्पीड़न का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जिसके लिए वह बुधवार शाम को कोर्ट में तारीख करके वापस गांव लौट रही थी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है. जिसकी सूचना पीड़ित घायल महिला ने इलाकाई पुलिस को दी. तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल अवस्था में महिला को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

मामला कोतवाली इगलास क्षेत्र के ताहरपुर के समीप का है. जहां बुधवार शाम को अलीगढ़ कोर्ट से अपने पति के खिलाफ मुकदमे की तारीख कर वापस अपने घर गोरई जार ही महिला को उसके पति व अन्य 3 लोगों ने गोली का शिकार बना दिया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक हेमलता पुत्री रघुवीर निवासी गोरई का विवाह 2016 में छज्जू नगला निवासी खैर के साथ हुआ था. तब से पति ससुरालियों से पीड़िता का विवाद चल रहा है. लगातार महिला के द्वारा आरोपी पति के खिलाफ शिकायतें की गई, लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ तो महिला के द्वारा कोर्ट की शरण ली. जिसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी पति पर मुकदमा चल रहा है. जिसमें आज आरोपी पति की अलीगढ़ कोर्ट में तारीख थी. महिला तारीख करने के बाद अपने मायके इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव गोरई जा रही थी, तभी अचानक दो बाइक सवार पति सहित अन्य 3 लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर दिनदहाड़े गोली मार दी. जिसमें महिला बुरी तरीके से घायल हो गई. महिला के द्वारा पुलिस को सूचना कर मौके पर बुलाया गया. पुलिस के द्वारा महिला को नजदीक के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों की टीम ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

पीड़िता ने बताया कि उसके पति तेजवीर ने गोली मारी है. दहेज को लेकर विवाद चल रहा है. पति दूसरी शादी के लिए मुझे रास्ते से हटाना चाहता है. यह घटना गांव में धर्म ज्योति स्कूल के पास की है.

इसे भी पढें-घर में घुसे चोर ने महिला सहित दो को मारी गोली, जाने पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने क्या बताया..

ABOUT THE AUTHOR

...view details