उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

news of aligarh: मायके में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खुद को मारी गोली, पत्नी बोली-नरक बना दी जिंदगी - यूपी की ताजी खबर

अलीगढ़ में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खुद को गोली मार ली. पत्नी ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है.

Etv bharat
अलीगढ़ - पत्नी से फैसला करने आए पति ने खुद को मारी गोली,पत्नी ने कहा कि जिंदगी नर्क कर दी थी

By

Published : Jan 16, 2023, 10:09 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में पत्नी से विवाद के बाद पति ने खुद को गोली मार ली. पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पति, पत्नी को बुलाने आया था लेकिन झगड़ा बढ़ने पर उसने खुद को गोली मार ली. घटना थाना बन्ना देवी के लक्ष्मीपुर इलाके की है.

जानकारी के मुताबिक 14 साल पहले मथुरा के रहने वाले राजू ने अलीगढ़ के लक्ष्मीपुर कि सपना से शादी की थी. हालांकि पिछले डेढ़ महीने से दोनों के संबंध में कड़ुवाहट आ गई थी. इसके चलते सपना बच्चों को लेकर मायके आ गई थी. वहीं, सोमवार को राजू पत्नी को लेने के लिए आया था.

पत्नी सपना के मुताबिक वह बात करने लगा. इस दौरान वह अचानक घर से बाहर निकल आई. यह बात पति राजू को नागवार लगी और उसने खुद के पेट में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई. मौके पर गोली की आवाज सुनकर पत्नी दौड़ कर आई, आसपास के लोग एकत्रित हुए. वहीं, आनन-फानन में पत्नी सपना को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद राजू को जैएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

सपना ने बताया कि मेरी शादी 14 वर्ष पूर्व राजू पुत्र ध्यानी सिंह से हुई थी. मैं 45 दिन से अपने मायके में रह रही हूं. सोमवार को पति मायके पर आया और मुझसे झगड़ा करने लगा. मैंने कह दिया अभी कपड़े धो कर आ रही हैं. इतना कहकर बाहर निकल आई. उसी दौरान मौका देख कर पति ने खुद को गोली मार ली. घायल पति को अस्पताल लाई. सपना ने बताया कि उसके एक बेटा और एक बेटी है.

पत्नी सपना ने बताया कि राजू धमकी देने आया था और कह रहा था कि जिंदगी खराब कर दूंगा. वहीं, पत्नी सपना राजू को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई. सपना ने बताया कि राजू ने उसकी जिंदगी नरक बना दी थी. थाना बन्ना देवी SHO ने प्रदीप कुमार ने बताया कि गोली लगने का मामला सामने आया है. पूरे मामले की जांच हो रही है.


ये भी पढ़ेंः Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के चार दोस्तों के शवों की शिनाख्त को परिजन रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details