अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में एक युवक ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड से कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद अपनी पहली पत्नी की हत्या कर दी. वारदात अलीगढ़ जिले के थाना अतरौली क्षेत्र अंतर्गत गांव मौसमपुर की है. युवक ने पहली पत्नी की शुक्रवार को हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने मौके से आरोपी पति अजीत को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मुकदमा दर्ज करके मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. महिला की शादी सात महीने पहले ही हुई थी. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे महिला के चाचा पूरन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी भतीजी भगवान देवी की शादी सात माह पूर्व गांव मौसमपुर निवासी युवक अजीत के साथ की थी. शादी के बाद से ही भगवार देवी के पति के किसी अन्य युवती से सम्बंध थे और उससे उसने कोर्ट मैरिज भी कर रखी थी. पूर्व में कई बार पंचायत भी जुटी और लड़के को समझाया गया लेकिन, उसके समझ में नहीं आया.