उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिस्ड कॉल से दोस्ती, मौत के अंजाम तक पहुंची, पुलिस हिरासत में पति-पत्नी

अलीगढ़ में रविवार की देर रात पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. प्रेमी नोएडा से महिला से मिलने आया था.

मिस्ड कॉल से दोस्ती, मौत के अंजाम तक पहुंची
मिस्ड कॉल से दोस्ती, मौत के अंजाम तक पहुंची

By

Published : Dec 28, 2020, 9:57 AM IST

अलीगढ़ःरविवार की देर रात पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. प्रेमी नोएडा से मिलने आया था. वो एकाएक अपने घर पहुंचा, तो वहां प्रेमी को देख अपना आपा खो बैठा. इसके बाद बैट से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामला बन्ना देवी थाना इलाके के सारसौल का है.

हत्या की वजह बना अवैध संबंध

बताया जा रहा है कि बन्ना देवी थाना इलाके के सारसौल में सुंदरलाल मकान बनाकर रहता है. घर में पत्नी कमलेश के साथ दो बेटे भी हैं. सुंदरलाल खुद हिमाचल प्रदेश में एक बिस्किट फैक्ट्री में नौकरी करता है. लॉकडाउन से पहले वो परिवार सहित हिमाचल में रहता था. लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद से परिवार अलीगढ़ रहने लगा. रविवार की देर रात सुंदरलाल कंपनी से छुट्टी लेकर अचानक जब घर पहुंचा, तो वहां की तस्वीर देख उसके होश फाख्ता हो गये. बच्चे बाहर खेल रहे थे और पत्नी प्रेमी के साथ मशगूल थी. ये देख सुंदरलाल ने अपना आपा खो दिया और प्रेमी को बैट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति

शोर होने पर पड़ोसी और बच्चे भी जमा हो गये. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. मृतक की शिनाख्त कागज और मोबाइल के आधार पर विकास शर्मा के रूप में हुई है. वो नोएडा का रहने वाला है. बन्ना देवी थाना प्रभारी धीरेन्द्र मोहन के मुताबिक पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कमलेश की विकास से दोस्ती मिस्ड कॉल और फेसबुक से हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details