अलीगढ़:जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. शौहर ने बीवी को दस रुपये के स्टांप पर तीन तलाक लिखकर तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने इलाका पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दे दिए हैं. मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र का है.
स्टांप पर लिखित में दिया तीन तलाक
- मामला जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र का की मस्जिद वाली गली नंबर- 3 का है.
- महिला का आरोप है कि उसके शौहर ने स्टांप पर लिखित में तीन तलाक दे दिया है.
- पीड़ित महिला ने मामले में पति के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है.
- पीड़ित महिला रुकसार थाना गभाना क्षेत्र के भुकरावली गांव की रहने वाली है.
- रुकसार का निकाह दो साल पहले आरिफ के साथ हुआ था.
- आरोप है कि पति निकाह के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था.
- रुकसार का आरोप है इसी दौरान शौहर ने दूसरा निकाह भी कर लिया.
- रुकसार 1 दिसंबर को अपनी ससुराल गई तो ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया.