उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: 10 रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज - तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने दस रुपये के स्टांप पर तीन बार तलाक लिखकर तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
दस रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया तीन तलाक.

By

Published : Dec 12, 2019, 1:57 PM IST

अलीगढ़:जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. शौहर ने बीवी को दस रुपये के स्टांप पर तीन तलाक लिखकर तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी ने इलाका पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दे दिए हैं. मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र का है.

दस रुपये के स्टांप पर लिखकर दिया तीन तलाक.

स्टांप पर लिखित में दिया तीन तलाक

  • मामला जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र का की मस्जिद वाली गली नंबर- 3 का है.
  • महिला का आरोप है कि उसके शौहर ने स्टांप पर लिखित में तीन तलाक दे दिया है.
  • पीड़ित महिला ने मामले में पति के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है.
  • पीड़ित महिला रुकसार थाना गभाना क्षेत्र के भुकरावली गांव की रहने वाली है.
  • रुकसार का निकाह दो साल पहले आरिफ के साथ हुआ था.
  • आरोप है कि पति निकाह के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था.
  • रुकसार का आरोप है इसी दौरान शौहर ने दूसरा निकाह भी कर लिया.
  • रुकसार 1 दिसंबर को अपनी ससुराल गई तो ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: CAB के विरोध में AMU से उठा भारत बंद का एलान

एक मुस्लिम महिला जो थाना गभाना क्षेत्र गांव भुकरावली की रहने वाली है. उसने लिखित में एक प्रार्थना पत्र दिया है. उसने आरोप लगाया है कि उसके पति ने दस रुपये के स्टांप पेपर पर तीन तलाक लेकर उसको तलाक दिया है. जिसका अभियोग पंजीकृत किया गया है और इसकी विवेचना करके उचित कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल समानिया, सीओ, सिविल लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details