अलीगढ़ : जिले में ट्रिपल तलाक का एक और मामला सामने आया है. ससुरालीजनों ने दो लाख रुपये और बाइक की अतिरिक्त मांग करते हुए मारपीट कर एक विवाहिता को घर से निकाल दिया. बाद में दहेज लोभी पति ससुराल जाकर पत्नी को दरवाजे पर बुलाकर तीन तलाक बोलकर भाग गया. गुरुवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है. हालांकि इस दौरान पीड़िता के देरी से पहुंचने की वजह से एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी.
अलीगढ़ जिले के छर्रा थाना क्षेत्र के गांव राफ़ायतपुर कुम्हारन का मामला है. गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंची पीड़िता फरीन ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके माता-पिता ने उसका निकाह 27 जुलाई 2020 को बुलंदशहर के रहने वाले आमिर के साथ किया था. निकाह के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे. उसने आरोप लगाया कि ससुरालवाले उसके साथ मारपीट भी करते हैं.
दरवाजे पर खड़ी पत्नी से तीन तलाक बोलकर चला गया शौहर
अलीगढ़ में एक शख्स दरवाजे पर खड़ी अपनी पत्नी से तीन तलाक बोला और चला गया. अब पीड़ित पत्नी ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है. पीड़ित पत्नी का कहना है कि ससुराल वाले दहेज के लिये उसे प्रताड़ित करते थे. दहेज नहीं देने पर पति ने पत्नी को दरवाजे पर बुलाकर तीन तलाक बोला और रफ्फूचक्कर हो गया.
फरीन के मुताबिक उससे गाड़ी की मांग की जाती है और कहा जाता है कि दहेज का सारा सामान लेकर आओ तभी घर में रहने देंगे. उसने बताया कि दो दिन पहले उसका शौहर आमिर घर के दरवाजे पर आया और तीन तलाक बोलकर चला गया. फरीन अब इसकी शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंची. हालांकि, देर से आने की वजह से उसकी मुलाकात एसएसपी से नहीं हो सकी.
इस मामले में पीड़िता के पिता कमरुलजमा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी एक साल पहले की थी. अब वह दहेज के लिए बेटी के साथ मारपीट कर बहुत परेशान करते हैं. कुछ दिन पहले बेटी को घर पर छोड़ गये थे. उसके बाद अभी 2 दिन पहले बेटी का शौहर आमिर आया था और घर के बाहर से तीन तलाक बोलकर भाग गया. अब इंसाफ की गुहार लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा हूं.
इसे भी पढ़ें- दहेज लोभी पति ने की करतूत, गर्भवती पत्नी को 3 बार तलाक बोल किया घर से बेघर