उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे की चाहत ने पत्नी को दी मात, देखिये किस कदर मिला महिला को तलाक - aligarh news in hindi

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांंच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

पु्लिस से शिकायत करती पीड़ित महिला.

By

Published : Sep 6, 2019, 5:39 PM IST

अलीगढ़:जनपद में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर चौराहे पर तीन तलाक बोलकर छोड़ गया. पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है. इस मामले में एसपी क्राइम ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

मामला थाना इगलास क्षेत्र के शिवपुरी इलाके का है. पीड़ित महिला की शादी 19 अप्रैल 2015 को शौकीन नाम के युवक के साथ बरौली थाना जवां में हुई थी. शादी के बाद पीड़ित महिला ने दो बेटियों को ऑपरेशन से जन्म दिया. पीड़िता के अनुसार डॉक्टरों का कहना है कि अब महिला के बच्चे पैदा नहीं होंगे. 13 सितंबर 2019 को शौकिन अपनी पत्नी को मायके घुमाने की बात कहकर ले गया. थाना इगलास क्षेत्र के मुख्य बाजार चौराहे पर पहुंचे ही पति शौकीन ने अपनी पत्नी से कहा कि तेरे अब बच्चे पैदा नहीं हो सकते. इसी के चलते शौकीन ने अपनी पत्नी को चौराहे पर ही तीन बार तलाक बोल कर चला गया.

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक.

पीड़ित महिला का बयान-

पीड़ित महिला ताजमा ने बताया कि पति ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे मेरे मायके इगलास छोड़कर चला गया. मैंने उन्हें बोला क्यों छोड़ कर जा रहे हो, तो उसने बोला मैं तुझे रखना नहीं चाहता. तेरे साथ दो बेटियां हैं. ऑपरेशन से बच्चे होते हैं. तुझे मैं अब रखना नहीं चाहता. मुझे बेटे की चाहत है मैं दूसरी शादी करूंगा. मैंने उससे कहा नहीं ऐसा मत करो ये गलत है लेकिन मुझे तीन बार तलाक-तलाक बोलकर चौराहे पर छोड़कर चला गया. मैंने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका. मेरी सास, मेरा जेठ, जेठानी टॉर्चर कर मुझे मारते हैं. मेरे तलाक का मुख्य कारण यह है कि मेरे ऑपरेशन से दो बेटियां हुई हैं और अब तीसरा बच्चा नहीं होगा.

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार का बयान-

एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने बताया महिला ने एक पत्र दिया है. पत्र में तीन तलाक की बात है. हमने इंस्पेक्टर इगलास को आदेशित कर दिया है कि मामले की जांच करें. जांच के बाद तथ्य सही पाए जाने पर जो संबंधित सेक्शन हैं, उस सेक्शन में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details