उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज की खातिर हनीमून पर ही जान का दुश्मन बना पति, मुकदमा दर्ज - पति ने पत्नी को मारने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला स्थित बनिया पाड़ा की युवती ने पति पर हनीमून के बहाने दार्जिलिंग ले जाकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. युवती की मानें तो दार्जिलिंग के एक होटल में ले जाकर पति ने उसके साथ मारपीट कर गंगटोक की पहाड़ियों से ढकेलने की कोशिश की.

हनीमून पर पत्नी की जान का दुश्मन बना पति.

By

Published : Jul 20, 2019, 5:28 PM IST

अलीगढ़:जिले में विवाहिता को हनीमून के बहाने दार्जिलिंग ले जाकर जान से मारने का मामला सामने आया है. पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर मायके पहुंची. वहीं होटल के सीसीटीवी फुटेज में पति द्वारा बेरहमी से पत्नी को पीटने का वीडियो आने पर पुलिस सक्रिय हुई है. थाना देहली गेट पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन एक महीना होने के बाद भी आरोपियों को पकड़ने का पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किया.

हनीमून पर पत्नी की जान का दुश्मन बना पति.


जिले के बनिया पाड़ा में रहने वाले राजकुमार प्रिंस ने पुत्री मुस्कान की शादी 9 दिसंबर 2018 को एटा के मिठाई व्यापारी के पुत्र ऋषभ से की थी. पुत्री के विवाह में 43 लाख रुपए खर्च किए, लेकिन ससुराल पक्ष दहेज से संतुष्ट नहीं हुआ और मुस्कान को प्रताड़ित करने लगा. ससुराल वाले 50 लाख रुपये और टाटा सफारी गाड़ी की मांग करने लगे.


पीड़िता ने खोले कई राज-
मुस्कान ने बताया कि आईपीएल के सट्टे में ऋषभ 45 लाख रुपये हार गया था. इसकी भरपाई उसके माता-पिता से करनी थी. इस साल मार्च के महीने हनीमून के बहाने उसे दार्जिलिंग ले गया और वहां उसे पहाड़ियों से धकेलने का प्रयास किया. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से मुस्कान ने अपनी जान बचाई.

इसके बाद भी दोनों परिवारों में समझौता हुआ. मुस्कान पति के साथ रहने को तैयार हुई, लेकिन पति ऋषभ मारपीट से बाज नहीं आया. जून में ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से हारकर मुस्कान एटा से अलीगढ़ आ गई और थाना देहली गेट में पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन एक महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

एसपी क्राइम अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्राप्त वीडियो विवेचना का हिस्सा है और उसे साक्ष्य में जोड़कर कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details