उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार - अलीगढ़ की खबर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा
एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा

By

Published : Jul 10, 2020, 10:04 PM IST

अलीगढ़: खैर थाना क्षेत्र के अहरौला गांव में सिरफिरे पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों की तहरीर पर थाना खैर में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

अलीगढ़ के थाना खैर पुलिस को बृहस्पतिवार को अहरौला गांव में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. जानकारी के मुताबिक हृदेश कुमार निवासी गांव बिलासा थाना सादाबाद, जनपद हाथरस ने अपनी पुत्री सोनिया उम्र 28 वर्ष का विवाह वर्ष 2019 में गांव अहरौला थाना खैर के रहने वाले जीतू के साथ की थी. शादी के बाद सोनिया ने तीन बेटियों को जन्म दिया था.

मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति जीतू चाहता था कि बेटा पैदा हो. बेटा नहीं होने पर उसने पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. बृहस्पतिवार को जीतू ने शराब के नशे में सोनिया के साथ जमकर मारपीट की, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. जब घटना की जानकारी परिजनों हुई तो उन्होंने आनन-फानन में थाना खैर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

घटना के बारे में एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया थाना क्षेत्र के अहरौला गांव में हत्या का मामला प्रकाश में आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को मार डाला है. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस भेजकर आरोपी को पकड़ लिया गया. मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी निकलता है और जांच में जो भी तथ्य आते हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details