अलीगढ़ः देश के कई हिस्सों में इस वक्त बाढ़ कहर बरपा रहा है. प्रदेश का अलीगढ़ भी इससे अछूता नहीं है. जिले के तहसील इगलास के गांव तारापुर के पास नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गया. जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची सिंचाई विभाग की टीम लगी हुई है.
वहीं एसडीएम इगलास ने राजस्व विभाग की टीम को फसल जलमग्न होने के जांच के आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि तहसील इगलास क्षेत्र के तहत गांव तारापुर के पास से हाथरस ब्रांच की नहर निकल रही है. रविवार सुबह पानी ओवरफ्लो होने की वजह से नहर की पटरी अचानक कट गई. जिससे आसपास के किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गया. मौके पर सिंचाई विभाग की टीम लगी हुई है. और राजस्व विभाग की टीम को फसल जलमग्न होने की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
एसडीएम ने दिए जांच के आदेश इसे भी पढ़ें- किसान महापंचायत में उमड़ी भीड़ से गदगद किसान मोर्चा, मंच से लगे 'अल्लाह हू अकबर, हर हर महादेव के नारे'
आपको बता दें कि फसल के पानी में डूब जाने से किसानों की सारी मेहनत पानी में चली गई. किसानों ने कड़ी मेहनत से इन फसलों लगाया था, लेकिन नहर की कटान ने इनके मेहनत पर पानी फेर दिया. इसमें बहुत सारे किसान ऐसे भी होते हैं, जो कर्ज लेकर खेती करते हैं और फसल तैयार होने पर उसे बेचकर अपने कर्ज को चुकता करते हैं. लेकिन इस तरहे के हादसे किसानों के अरमानों पर पानी फेर देते हैं. अब नहर के कटान से पीड़ित किसानों की नज़र सरकार की ओर लगी हुई है, ताकि बर्बाद फसल का कुछ मुआवजा मिल जाए, तो किसानों के माथे की सिकन थोड़ी हल्की हो सके.
इसे भी पढ़ें-BJP के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज: काशी की धरती से CM योगी का चुनावी शंखनाद, विपक्ष पर बरसे