उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: 15 दिसम्बर की घटना की जांच करने AMU पहुंची मानवाधिकार आयोग की टीम

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम जांच के लिए पहुंची. 15 दिसंबर को एएमयू में सीएए को लेकर जमकर बवाल हुआ था.

etv bharat
एसएसपी मंजिल सैनी

By

Published : Jan 13, 2020, 7:03 PM IST

अलीगढ़:सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम जांच के लिए पहुंची. 15 दिसंबर को एएमयू में हुए बवाल की जांच करने के लिए एएमयू गेस्ट हाउस नंबर तीन में प्रॉक्टर से टीम ने मुलाकात की. सात सदस्यीय टीम के साथ एसएसपी मंजिल सैनी एएमयू पहुंची हैं जो पांच दिन तक अलीगढ़ में रहेंगी.

अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी पहुंची मानवाधिकार आयोग की टीम.
सात सदस्यीय टीम पहुंची एएमयूहाईकोर्ट ने एएमयू में 15 दिसंबर को हुई घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को जांच करने का आदेश दिया था. जिसके मद्देनजर मंजिल सैनी टीम के साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस नंबर 3 में पहुंचीं. यहां पर एएमयू प्रॉक्टर अफीफफुल्ला से बातचीत की. मंजिल सैनी ने बताया कि जो रिट पिटीशन हाईकोर्ट में डाली गई है, उसी के तहत एएमयू में 15 दिसंबर की घटना की जांच करने आए हैं. एनएचआरसी की टीम में एसएसपी मंजिल सैनी, डिप्टी रजिस्ट्रार खलील अहमद और इन्वेस्टिगेटिंग टीम में डिप्टी एसपी व इंस्पेक्टर सहित सात सदस्यीय टीम एएमयू में जांच करने को पहुंची है.

इसे भी पढ़ें -AMU में बोलीं मेधा पाटकर, 'युवाओं ने ही आंदोलनों का नेतृत्व किया है'

मीडिया से बात कर मंजिल सैनी ने दी जानकारी
एसएसपी मंजिल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एएमयू में घटना वाली जगह पर जाना है. जिसमें मारीशन कोर्ट हॉस्टल भी शामिल है. बाबे सैयद गेट, लाइब्रेरी सहित अन्य जगहों का निरीक्षण करना है. इसके साथ ही एएमयू के कुलपति, प्रॉक्टर, रजिस्ट्रार से घटना के संबंध में बात करेंगे. घटना में घायल छात्र व जिन छात्रों को पुलिस ने पकड़ा था, उनके स्टेटमेंट रिकॉर्ड करेंगे. वहीं जिला प्रशासन किस तरीके से घटना में इन्वॉल्व था, उसकी भी जांच करेंगे.

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि यह हमारा पहला विजिट है, जिसके तहत पांच दिन रुक कर यहां जांच करेंगे. घायल छात्रों के मेडिकल ट्रीटमेंट का भी निरीक्षण करेंगे. जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत करेंगे. मंजिल सैनी ने कहा है कि जो लोग अपने बयान या एविडेंस मानवाधिकार आयोग की टीम को देना चाहते हैं वह सर्किट हाउस में टीम को दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details