उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महान महिला विभूतियों के नाम पर AMU छात्रावासों का नामकरण - महान महिला विभूति

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानियों और प्रतिष्ठित महिलाओं की देश के लिए विशिष्ट सेवाओं को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके नाम पर छात्राओं के लिए छह छात्रावासों का नाम रखने का फैसला किया है.

महान महिला विभूतियों के नाम पर AMU छात्रावासों का नामकरणमहान महिला विभूतियों के नाम पर AMU छात्रावासों का नामकरण
महान महिला विभूतियों के नाम पर AMU छात्रावासों का नामकरण

By

Published : Aug 17, 2021, 5:30 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानियों और प्रतिष्ठित महिलाओं की देश के लिए विशिष्ट सेवाओं को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बेगम हजरत महल, एनी बेसेंट, नवाब सिकंदर जहां (भोपाल), मैडम भीकाजी कामा, हमीदा हबीबुल्लाह और कादम्बिनी गांगुली के नाम पर छात्राओं के लिए 6 छात्रावासों का नाम रखने का फैसला किया है. कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने सोमवार को बेगम अजीजुन निसा हॉल में 6 छात्रावासों और एक एटीएम कियोस्क का उद्घाटन किया.

उद्घाटन कार्यक्रम 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत हाल परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत आयोजित किया गया. प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि इस आवासीय हॉल में रहने के लिए आने वाली छात्राओं की पीढ़ियां इन प्रतिष्ठित महिलाओं के योगदान से प्रेरित होती रहेंगी. जिन के नाम पर छात्रावासों का नामकरण किया गया है.

इस दौरान महान महिलाओं के कामों की चर्चा की गई. एएमयू कुलपति ने दक्षिण अफ्रीका के एक विशालकाय पेड़ अडांसोनिया डिजिटाटा का एक दुर्लभ पौधा भी लगाया. इसे लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग के पूर्व प्रभारी सदस्य प्रोफेसर शुजाउद्दीन द्वारा हॉल को उपहार स्वरूप भेंट किया था. उन्होंने औषधीय महत्व के दुर्लभ पौधों सहित 2000 से अधिक पौधे लगाकर हॉल परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए हॉस्टल प्रशासन के प्रयासों की सराहना की.

इसे भी पढ़ें-छात्रों ने प्रिंसिपल पर कम मार्क्स देने का लगाया आरोप, गेट के बाहर धरने पर बैठ कर किया प्रदर्शन

छात्रावास को हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण भी किया गया है. हॉस्टल की प्रोवोस्ट प्रोफेसर सुबूही खान ने हाल में विकास कार्यों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि 2019 में शुरू किए गए वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया है. जिसमें 400 औषधीय पौधे, 565 फूल वाले पेड़, 205 सजावटी पेड़, 310 फलदार पेड़, 765 छायादार पेड़ और 591 गमले वाले पौधे शामिल हैं.

इस अवसर पर एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद, महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर नईमा खातून गुलरेज, पूर्व एमआईसी, भूमि और उद्यान विभाग, प्रोफेसर शुजाउद्दीन, इंजीनियरिंग कॉलिज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एमएम सूफियान बेग आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details