अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानियों और प्रतिष्ठित महिलाओं की देश के लिए विशिष्ट सेवाओं को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बेगम हजरत महल, एनी बेसेंट, नवाब सिकंदर जहां (भोपाल), मैडम भीकाजी कामा, हमीदा हबीबुल्लाह और कादम्बिनी गांगुली के नाम पर छात्राओं के लिए 6 छात्रावासों का नाम रखने का फैसला किया है. कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने सोमवार को बेगम अजीजुन निसा हॉल में 6 छात्रावासों और एक एटीएम कियोस्क का उद्घाटन किया.
उद्घाटन कार्यक्रम 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत हाल परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत आयोजित किया गया. प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि इस आवासीय हॉल में रहने के लिए आने वाली छात्राओं की पीढ़ियां इन प्रतिष्ठित महिलाओं के योगदान से प्रेरित होती रहेंगी. जिन के नाम पर छात्रावासों का नामकरण किया गया है.
इस दौरान महान महिलाओं के कामों की चर्चा की गई. एएमयू कुलपति ने दक्षिण अफ्रीका के एक विशालकाय पेड़ अडांसोनिया डिजिटाटा का एक दुर्लभ पौधा भी लगाया. इसे लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग के पूर्व प्रभारी सदस्य प्रोफेसर शुजाउद्दीन द्वारा हॉल को उपहार स्वरूप भेंट किया था. उन्होंने औषधीय महत्व के दुर्लभ पौधों सहित 2000 से अधिक पौधे लगाकर हॉल परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए हॉस्टल प्रशासन के प्रयासों की सराहना की.