उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने दिल्ली से आई दोस्त, घरवालों ने पीटकर किया अधमरा - अलीगढ़ खबर

अलीगढ़ जिले में दो युवतियों के बीच प्रेम का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक समारोह में मिली दो लड़कियों के बीच प्यार हो गया. वहीं दिल्ली में रह रही एक युवती अलीगढ़ में रह रही युवती से मिलने पहुंची तो परिजनों को रास नहीं आया. दिल्ली से आई युवती की जमकर पिटाई कर दी. बताया जाता है कि दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ता (Homosexual Relations) था.

homosexual relations
समलैंगिक संबंध.

By

Published : Jul 26, 2021, 9:44 AM IST

अलीगढ़: जिले में दो लड़कियों की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. एक बर्थडे पार्टी में मुलाकात के बाद दोनों में मोहब्बत इतनी बढ़ गई कि साथ जीने मरने की कमस खा ली, लेकिन परिजनों को समलैंगिक रिश्त (Homosexual Relations) कबूल नहीं था. दिल्ली एयरपोर्ट के कैंटीन में काम करने वाली प्रेमिका जब शादी के इरादे से सहेली के घर पहुंची तो सहेली के परिजनों ने प्रेमिका को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. प्रेमिका की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


बर्थडे पार्टी में दोनों की हुई थी मुलाकात

अकराबाद थाना क्षेत्र के आमामदापुर गांव की रहने वाली बबली दिल्ली एयरपोर्ट पर कैंटीन में जांब करती है. साल भर पहले भांजे के जन्मदिन पर भमसोई गांव की रहने वाली दीपिका उर्फ सलोनी से मुलाकात हुई थी. इसके बाद बातों का सिलसिला मोबाइल फोन पर चलता रहा. फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया, लेकिन यह रिश्ता दीपिका के परिवार को पसंद नहीं था. दीपिका के घरवालों ने बबली से मिलना-जुलना और बात करना भी बंद करवा दिया. जब कभी दीपिका, बबली से बात करती थी तो उसे परिजन मारते-पीटते और बदसलूकी करते थे.

बबली के साथ की अमानवीय हरकत

बबली ने बताया कि कुछ दिन पहले दीपिका की शादी एक युवक से तय कर दी गई. दीपिका ने यह बात बबली को बताई और उसे अपने साथ दिल्ली चलने को कहा. बबली शनिवार को ऑटो टैक्सी लेकर दिल्ली से अलीगढ़ आ पहुंची और वह दीपिका के गांव भमसोई मिलने पहुंची. वहीं दीपिका के भाई और घरवालों ने बबली को ड्राइवर सहित बंधक बना लिया और जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि इस मारपीट के दौरान बबली के साथ अमानवीय हरकत भी की गई.

इसे भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग विवाद में युवक ने AMU के हॉस्टल में की आत्महत्या

बबली ने बताया कि धोखे से घर पर बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया. बबली नाम बताया कि दीपिका के घरवालों में जितेंद्र, नरेश, सुरेश, संजय आदि लोगों ने कमरे में बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पिटाई की. इस घटना की सूचना जब थाना पालीमुकीमपुर पुलिस के पास पहुंची तो गांव भमसोई पहुंची. आरोप है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन केवल साधारण धाराओं में ही. इस मामले में 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिनमें से चार को जमानत मिल गई है.

मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

लड़कियों की सुरक्षा के मामले में दीपिका प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ताकि किसी बेटी के साथ इस तरह की कोई घटना न कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details