उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: गृह मंत्रालय के आदेश पर सभी कार्यदिवसों पर AMU खुलेगा - गृह मंत्री भारत

गृह मंत्रालय और राज्य सरकार की एडवाइजरी के बाद अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सभी कार्यदिवसों पर कार्यालय खुलेंगे. हालांकि अभी शिक्षण कार्य ऑनलाइन ही चलेगा.

Etv bharat
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय.

By

Published : Oct 2, 2020, 9:31 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय सोमवार से शनिवार तक सभी कार्यदिवसों में तत्काल प्रभाव से सामान्य रूप से खुलेंगे. यह निर्णय गृह मंत्रालय के आदेश और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी एक एडवाइजरी के बाद लिया गया है.

एडवाइजरी के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्व में उठाए गए उपायों में नरमी बरती गई है. अभी तक शनिवार को एएमयू बंद रहता था और शुक्रवार को भी हाफ-डे काम हो रहा था. अब गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सामान्य रूप से एएमयू में काम होगा.

एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद की तरफ से जारी नोटिस में सभी विभागों और कार्यालयों के प्रमुख से आग्रह किया गया है कि भारत सरकार के विभिन्न निर्देशों के अनुसार कार्यालयों में सामाजिक दूरी और मास्क पहनने को सुनिश्चित करें. नोटिस में आगे कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सभी बोनाफाइड छात्र अभी ऑनलाइन माध्यमों से अपनी पढ़ाई जारी रखें और हॉस्टल आने की योजना न बनाएं. अलीगढ़ वापसी के संबंध में केवल www.amu.ac.in और www.amucontrollerexams.com पर दी जाने वाली जानकारी पर विश्वास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details