अलीगढ़:अलीगढ़ जिले के इगलास में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त रैली आयोजित हुई. जिसे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने संबोधित किया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के परिजनों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की वजह से वो इस रैली में नहीं पहुंच सके थे. जिनको सुनने के लिए सभा स्थल पर भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा था. जयंत चौधरी की सभा पूरी होने के बाद लोग सभा स्थल पर लगे होर्डिंग और बैनरों को लूट कर ले गए.
बता दें कि किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की कर्म स्थली कहे जाने वाली इगलास में 23 दिसंबर को मथुरा मार्ग पर स्थित अनाज उपमंडी के समीप पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की एक संयुक्त रैली का आयोजन किया गया था.
इसे भी पढ़ें - BJP ले सकती है वरुण गांधी पर एक्शन! 'बयानों पर अनुशासन समिति की नजर'