उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: ससुराल वालों ने विवाहिता को बेचा, खरीदने वालों ने किया गैंगरेप - मथुरा में मिली विवाहिता

यूपी के अलीगढ़ जिले की एक महिला से बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे बेच दिया था. उसे खरीदने वालों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जानिए आरोपियों के चंगुल से कैसे बचकर महिला पुलिस के पास पहुंची.

इगलास थाना, अलीगढ़.
इगलास थाना, अलीगढ़.

By

Published : Oct 21, 2020, 1:04 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म और ससुराल पक्ष द्वारा बेचने का मामला सामने आया है. विवाहिता ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. युवती का विवाह इसी साल इगलास थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ था. पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

इगलास क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता 16 अक्टूबर को ससुराल से लापता हो गई थी. इसके बाद मायके वालों ने तलाश शुरू की. विवाहिता का पता नहीं चलने पर 17 अक्टूबर को पिता ने थाना इगलास में गुमशुदगी दर्ज कराई. इसकी जांच थाना इगलास के दारोगा सत्यवीर सिंह को सौंपी गई. इसी बीच विवाहिता के मथुरा के राया में होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने विवाहिता को उसके सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि 26 जनवरी 2020 को युवती का विवाह हुआ था.

दो लाख रुपये में विवाहिता को बेचा
इस मामले में विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उसे दो लाख रुपये में कुछ लोगों को बेच दिया गया था. इसके बाद खरीदने वालों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस मामले में विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है.

नशीला पदार्थ खिलाने के बाद गाड़ी में डालकर ले गए अज्ञात
विवाहिता ने 16 अक्टूबर को पति, सास-ससुर, ननद आदि पर नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है. विवाहिता का कहना है कि उसके नशे में होने के बाद गाड़ी में डालकर कुछ लोग उसे ले गए. होश आने पर चार अज्ञात लोगों ने बंधक बना रखा था. होश आने पर जब उसने बंधक बनाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हें दो लाख रुपये में खरीदा है. इसके बाद चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.

आरोपियों के चंगुल से निकलकर पुलिस के पास पहुंची विवाहिता
युवती के अनुसार, किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर वह मथुरा के राया पुलिस के पास पहुंची. राया पुलिस के फोन से ही पिता से बात हुई. इसके बाद राया पुलिस ने युवती को पिता के सुपुर्द कर दिया. युवती की तहरीर पर इगलास में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details