अलीगढ़ :जनपदअलीगढ़ में बसपा पाषर्द सद्दाम हुसैन की गिरफ्तारी को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने एसपी सिटी कार्यालय पर आंदोलन करने का ऐलान किया है. बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की रामलीला मैदान स्थित कार्यालय पर प्रांतीय मंत्री ने गौरव शर्मा ने कहा कि सद्दाम की गिरफ्तारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इससे पहले हिंदूवादी संगठनों ने सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए थाना क्वार्सी का घेराव किया था.
जनपद में बीते दिनों सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी थाने पहुंचे थे. इसके बाद हिंदूवादी नेताओं के खिलाफ धारा 144 व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. वहीं शुक्रवार विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पुलिस के अधिकारियों द्वारा बुलाने पर अपने एक प्रतिनिधिमंडल एवं प्रमुख हिंदुवादियों के साथ एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा. जहां पर एसपी सिटी एवं सीओ तृतीय भी मौजूद थे. बातचीत के दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा अपना पक्ष रखते हुए कहा गया कि सद्दाम द्वारा हमारे 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल के अपमान को संगठन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा. इसकी जानकारी संगठन ने पुलिस को पूर्व से ही दी थी. लेकिन सद्दाम की गिरफ्तारी नहीं हुई.
आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा
बजरंग दल नेताओं ने कहा कि आगामी मंगलवार को पुनः संगठन द्वारा जो भी योजना तय हुई है. उस पर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा. महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि जब तक सद्दाम हुसैन जेल नहीं चला जाता है, संगठन किसी भी स्थिति में शांत नहीं बैठेगा. संगठन सद्दाम हुसैन को जेल पहुंचाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है.