अलीगढ़ : जिले में बसपा पार्षद द्वारा उज्जैन महाकाल मंदिर को आतंकियों का अड्डा कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिन्दूवादी संगठनों ने बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना क्वार्सी का घेराव किया. इस दौरान हनुमाम चालीस का पाठ कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार सुबह बजरंग दल, जन क्रांति दल आदि संगठन बसपा पार्षद की गिरफ्तारी न होने पर थाने पहुंच गये. पहले से ही तय कार्यक्रम के अनुसार बसपा पार्षद पर कार्रवाई न होने पर हिन्दूवादी संगठनों ने सामूहिक गिरफ्तारी देने का एलान किया था, लेकिन पुलिस क्षेत्राधिकारी ने हिन्दूवादी संगठनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर थाने से वापस भेजा.
पिछले पांच दिनों से हिन्दूवादी संगठन बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन के खिलाफ मुकदमा और गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं. कई थानों में सद्दाम हुसैन के खिलाफ तहरीर भी दी गई है. वहीं थाना क्वार्सी में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन सद्दाम की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से हिन्दूवादी संगठनों में उबाल है. दरअसल कानपुर के विकास दुबे के उज्जैन महाकाल में गिरफ्तारी के बाद बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन ने महाकाल मंदिर को आतंकवाद का अड्डा बताया था. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी की तहरीर पर थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज हो गया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है.
अलीगढ़: बसपा पार्षद की गिरफ्तारी को लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने थाने का किया घेराव
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन की गिरफ्तारी न होने पर हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेराव करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया. बसपा पार्षद ने विकास दुबे की उज्जैन के महाकाल से गिरफ्तारी को लेकर विवादित बयान दिया था.
वहीं मंगलवार को हिन्दूवादी संगठन थाना क्वार्सी पहुंच गये. हनुमान चालीसा का पाठ कर बसपा पार्षद की गिरफ्तारी की मांग करन लगे. विश्व हिन्दू परिषद की प्रांतीय उपाध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय ने कहा कि सद्दाम हुसैन हमेशा धर्म विरुद्ध बातें करता है. क्षेत्राधिकारी ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज अपने ईष्टदेव का अपमान नहीं सहेगा.
हिन्दूवादी नेता गौरव शर्मा ने बताया कि सद्दाम हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है. गौरव ने कहा कि सद्दाम की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सर्वसमाज को लेकर थाने का घेराव करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे. वहीं सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अनिल समानियां ने बताया कि महाकाल मंदिर को लेकर बसपा पार्षद द्वारा महाकाल मंदिर पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. मुकदमा दर्ज है. जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तार करेंगे.